21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान शिव का अद्भुत स्थान है केदारेश्वर महादेव का प्राचीन स्थान, वीडियो में देखें चमत्कारी मंदिर

-सावन सोमवार पर केदारेश्वर महादेव मंदिर का मनोरम दृश्य-सुरम्य पहाड़ियों के बीच है केदारेश्वर का प्राचीन स्थान-श्रावण मास में यहां लगा है दर्शनार्थियों का तांता-शिवलिंग की जलाधारी के नीचे महाराजा दुलेसिंह की मूर्ति

2 min read
Google source verification
News

भगवान शिव का अद्भुत स्थान है केदारेश्वर महादेव का प्राचीन स्थान, वीडियो में देखें चमत्कारी मंदिर

रतलाम. वेसे तो भगवान शिव के कई अद्भुत और चमत्कारी स्थान हैं, लेकिन रतलाम जिले के सैलाना शिवगढ़ मार्ग पर सैलाना से 4 किलोमीटर दूर सुरम्य पहाड़ियों के बीच स्थित है केदारेश्वर महादेव का प्राचीन स्थान, धार्मिक पर्यटन स्थल केदारेश्वर धाम में श्रावण मास में दर्शनार्थियों का तांता लग रहा है। श्रद्धालु केदारेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन व जलाभिषेक कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। तीर्थ और पिकनिक का एक साथ मजा ले रहे हैं। बारिश के मौसम और छुट्टी का दिन आने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन लाभ लेने आते है और प्राकृतिक सौंदर्य को भी निहारते है।

यहां चमत्कारिक महादेव मंदिर है। शिवलिंग की जलाधारी के नीचे महाराजा दुलेसिंह की छोटी-सी मूर्ति है। शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल महाराजा की मूर्ति पर भी गिरता है। श्रावण मास में श्रद्धालु बिल्व पत्र व जल से अभिषेक कर मनोकामना पूरी करते हैं।

यह भी पढ़ें- उफनती नदी में पत्ते की तरह बह गया ट्रैक्टर, इस तरह बची चालक की जान, वीडियो कर देगा हैरान


1730 में बसा है सैलाना

सैलाना के राजा जयसिंह ने वर्ष 1730 में सैलाना बसाया था। तब से लगभग केदारेश्वर का इतिहास भी है। एक जानकारी के अनुसार 350 वर्ष पूर्व महाराजा दुलेसिंह ने इस शिवलिंग को देखा और यहां इस मंदिर का निर्माण करवाया, तभी उसी समय से ही इस स्थल का नाम केदारेश्वर पड़ा।


दर्शनार्थियों का स्वागत करता झरना व मनमोहक कुंड

केदारेश्वर की सीढ़ियों से नीचे उतरते ही कल-कल करता एक मनोरम झरना व मनमोहक कुंड दर्शनार्थियों का स्वागत करता प्रतीत होता है। ग्रीष्मकाल में इस कुंड में पानी नहीं होता है, पर शीत और वर्षा ऋतु में इसमें पानी भरा रहता है। अष्टकोणों से घिरे कुंड की बनावट भी काफी आकर्षक है।

यह भी पढ़ें- MPPEB Recruitment : कई सरकारी विभागों में निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन


कुंड के चारों तरफ कलात्मक ढंग से बनी हुई सीढ़ियां

वर्षाकाल में अच्छी बारिश के कारण झरने का गिरता हुआ जल हर मन को प्रफुल्लित कर देता है। कुंड के चारों तरफ कलात्मक ढंग से बनी हुई सीढ़ियां हरेक को कुंड के पानी में स्नान करने के लिए आमंत्रित करती मालूम होती है।


दूर दूर से यहां आते हैं श्रद्धालु

श्रावण सोमवार को यहाँ दर्शन-पूजा के लिए बाहर से काफी दर्शनार्थी आते हैं। शिव भक्तों को इंतजार है तो सिर्फ झमाझम बारिश का, ताकि खुशी की लहरों के साथ वे केदारेश्वर दर्शन व पिकनिक के लिए जाएँ और झरने के विराट रूप को देखें।