17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Watch video : लाड़ली बहना योजना, ई-केवाईसी सेंटर के सर्वर जाम

रतलाम। लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है, तब से आधार से लेकर अन्य जरूरी दस्तावेज को अपडेट कराने की होड़ है। एक हजार रुपए मिलने की आस में अब बहने सूर्य उदय से पहले ही कियोस्क सेंटर में लाइन लगाकर खड़ी होने लगी है। उम्मीदों की आस तब टूट रही है, जब सेंटर संचालक कह रहे है कि सर्वर ही नहीं मिल रहा है। कोई तीन तो कोई चार घंटे कभी खड़े रहकर तो कभी बैठकर अपने दस्तावेज को अपडेट कराने लाइन में लगा हुआ है।

Google source verification

लाड़ली बहना योजना से जुडऩे की मशक्कत, ई-केवाईसी को लेकर महिलाओं की सुबह से लेकर शाम तक दौड़-भाग कम होने का नाम नहीं ले रही है, क्योंकि शहर से लेकर जिले के अंचल में चलने वाले सेंटर के सर्वर काम नहीं कर रहे है। गुरुवार 1 बजे तक कही एक-दो तो कहीं चार ई-केवाईसी ही सेंटर वाले कर पाए, जबकि सुबह से यहां कई महिलाएं चक्कर लगाकर पूछने आती और सर्वर नहीं चलने के कारण कोई लौट जाती तो कोई वहीं नेटवर्क आने का इंतजार करती नजर आई। जबकि बुधवार को कलेक्टर ने शहर के ई-केवाईसी सेंटरों के निरीक्षण के दौरान कम होते ई-केवाईसी को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की थी।

सुबह मात्र 4 ई-केवाईसी
– दोपहर 12.19 बजे शहर के जवाहर नगर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी। सेंटर पर कार्यरत महिला कर्मचारी ने बताया कि सर्वर सुबह से परेशान कर रहा है। दोपहर तक 4 ई-केवाईसी हो पाई है, जबकि 35 के करीब महिलाएं चुकी है।

नेवटर्क परेशानी सुबह एक ई-केवाईसी
– दोपहर 12.36 बजे जवाहर नगर मांगलिक भवन पर बनाए गए ई-केवाईसी सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि सर्वर के कारण बहुत परेशानी आ रही है। सुबह 20-25 महिलाएं आ चुकी है। एक ई-केवाईसी हो पाई है। नेटवर्क परेशानी के कारण महिलाएं अंदर और बाहर खड़ी रही।

नहीं आ रही मोबाइल पर ओटीपी
– दोपहर 12.45 बजे कम्युनिटी हॉल अलकापुरी पर नेट अभी चालू हुआ है। एक तो नेटवर्क परेशानी फिर मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने के कारण अधिक परेशानी आ रही है। सुबह से चार ई-केवाईसी ही हो पाए है, बाकि महिलाएं बाहर बैठकर इंतजार कर रही है।