सैलाना रोड पर स्थित शराब की दुकान का आहाते का लाइसेंस है, इसके बाद भी यहां धड़ल्ले से अवैध बार संचालित हो रहा है। जबकि पिछले साल पदमश्री बार को लाइसेंस था। इस बार नहीं है, फिर भी बार चल रही है। यह सब विभाग के अधिकारियों को पता है। लेकिन आबकारी निरीक्षक कमल सिंह सिकरवार आंख मंूद कर बैठे हैं। उनके ऐसे चुप बैठे रहने की वजह किसी को पता नहीं है।