24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात तक बिक रही शराब

आबकारी विभाग की शह पर शराब की दुकान पर अवैध कारोबार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ratlam Online

Oct 22, 2015

रतलाम।
जिला आबकारी विभाग की अनदेखी व मिलीभगत का नतीजा है कि सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाकर शराब कारोबारी अवैध रूप से धड़ल्ले से कारोबार कर रहे है।

आबकारी विभाग ने इन कारोबारियों की दुकान का निरीक्षण करने तक की जहमत नहीं उठाई है। पत्रिका ने लगातार समाचार प्रकाशित किए तो पुलिस की दखलअंदाजी के बाद दुकाने समय पर बंद होना शुरू हो गई है, लेकिन शराब की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध बार व बिक्री पर रोक न तो पुलिस लगा सकी और न ही आबकारी विभाग। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का तो अब फोन तक नहीं उठता है।

केस 1

सैलाना रोड पर स्थित शराब की दुकान का आहाते का लाइसेंस है, इसके बाद भी यहां धड़ल्ले से अवैध बार संचालित हो रहा है। जबकि पिछले साल पदमश्री बार को लाइसेंस था। इस बार नहीं है, फिर भी बार चल रही है। यह सब विभाग के अधिकारियों को पता है। लेकिन आबकारी निरीक्षक कमल सिंह सिकरवार आंख मंूद कर बैठे हैं। उनके ऐसे चुप बैठे रहने की वजह किसी को पता नहीं है।

केस 2

डाट की पुल के पास शराब की दुकान की आड़ में आहाता का लाइसेंस है, लेकिन शिखा बार संचालित हो रहा है। आबकारी निरीक्षक पूरे मामले से अवगत है, लेकिन अनजान बने बैठे है। इतना ही नहीं हरियाणा व पंजाब की शराब तस्करी कर आ रही है और बिक रही है। इतना ही नहीं अंग्रेजी शराब के लाइसेंस पर देशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है।