21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

VIDEO : शहर से तीन किमी दूर हो गई लूट, पहले पेड़ से बांधा, फिर बेरहमी से पीटा

शहर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। 3 अज्ञात बदमाशों ने एक बैग बनाने वाले का रास्ता रोका व उसे घसीटा। पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा।

Google source verification

नीमच. शहर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। 3 अज्ञात बदमाशों ने एक बैग बनाने वाले का रास्ता रोका व उसे घसीटा। पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। फिर युवक की बाइक, मोबाइल, नकदी व बैग लेकर रफ्फूचक्कर हो गए। युवक को पास गांव से ग्रामीण गंभीर हालत में बघाना थाना लेकर पहुंचे। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को लगी। वे भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम दारूखेड़ा निवासी 25 वर्षीय हरिश पिता सुरेश मेघवाल नीमच स्थित अनमोल शु पाइंट पर बैग बनाने का काम करता है। रोजमर्रा की तरह ही हरिश शुक्रवार शाम को दुकान से घर के लिए निकला। बाइक से वह जैसे ही रेलवे ओवरब्रिज के समीप मन्नालाल मेघवाल के खेत पर पहुंचा। 3 अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया। डराया, धमकायाक तथा घसीटते हुए खेत पर बने पेड़ से बांध दिया। बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद बदमाश हरिश की बाइक, मोबाइल, बैग तथा जेब में रखे 3-4 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसके पास के ग्रामीणों ने पहुंचकर हरिश के पैर खोले और उसे पुलिस थाने लेकर पहुंचे। बाद में उसका मेडिकल परिक्षण हुआ।