31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुजारी की मिन्नत नहीं आई काम, भक्तों को नहीं मिल पाई कुबेर पोटली, एसपी ने कहा भीड़ बढ़ी तो थाने में करवा दूंगा बंद

पुजारी की मिन्नत नहीं आई काम, भक्तों को नहीं मिल पाई कुबेर पोटली, एसपी ने कहा भीड़ बढ़ी तो थाने में करवा दूंगा बंद

2 min read
Google source verification
patrika

भीड़ नहीं संभली तो नहीं बंटने दी कुबेर पोटली, पुजारी को कहा भीड़ बढ़ी तो थाने में करवा दूंगा बंद

कुबेर पोटली लेने लक्ष्मी मंदिर में लगी भारी भीड़, कई भक्त खाली हाथ लौटे

रतलाम। शुभमुहूर्त में महालक्ष्मी मंदिर से कुबेर की पोटली लेने के लिए लगी भक्तों की लंबी कतार देखकर सोमवार को एसपी गौरव तिवारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने पोटली बांट रहे मंदिर के पुजारी को मंदिर के बाहर बुलाकर सख्त हिदायत दी कि यदि अब भीड़ बढ़ी तो थाने में बंद करवा दूंगा। इससे पुजारी ने आनन-फानन में सभी पोटलियां बांट दीं। इससे शाम और रात के शुभ मुहूर्त में पोटली लेने पहुंचे भक्तों को निराश होना, वे मंदिर के दर्शन कर खाली लौटे।

माणकचौक महालक्ष्मी मंदिर पर वर्षों से धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में कुबेर पोटली का वितरण किया जाता है। इसके लिए भक्तों की तड़के से ही कतार लगती है। सोमवार को भी लंबी कतार लगी थी। सुबह एसपी गौरव तिवारी मंदिर पहुंचे, मंदिर के पुजारी संजय पुजारी को बाहर बुलाया, बोले शुभ मुहूर्त के चक्कर में भीड़ मत बढ़ाओ। सभी पोटलियां बांट दो, यदि दुबारा भीड़ हुई तो थाने में बंद करवा दूंगा। एसपी की फटकार से सहमे पंडित ने आनन-फानन में सभी पोटलियों को वितरण कर दिया। इसके बाद शाम और रात के शुभ मुहूर्त में वितरण नहीं किया गया।

नाजिर ईश्वरलाल खराड़ी ने बताया कि पटवारी, राजस्व एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को व्यवस्था के लिए लगाया गया है।

पुजारी को समझाइश दी
सुबह भी पुजारी को समझाया था कि पोटली का वितरण निरंतर चालू रखना है, लेकिन शुभ मुहूर्त के कारण बार-बार व्यवस्था बिगड़ रही थी, शुभ मुहूर्त के कारण भीड़ बड़ रही थी। पंडित से बात हुई थी तो उनका कहना था कि दोपहर तक सभी पोटली बांट दी गई।

अशोक ननामा, माणकचौक थाना प्रभारी

महालक्ष्मी के अद्भूत शृंगार को अपलक निहारा, दोपहर तक बंटी कुबेर पोटली

रतलाम। शहर के माणकचौक प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पर धनतेरस की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में शृंंगार के दर्शन वंदन के लिए महाआरती कर द्वार खोल दिए गए। सोमवार अलसुबह से बड़ी संख्या में माणकचौक क्षेत्र में महिलाओं की लम्बी-लम्बी कतार कुबेर पोटली के लिए लगती नजर आई। सुबह से एसपी गौरव तिवारी ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था देखी, साथ ही पुजारी को सख्त लहजे में कहा कि वितरण कार्य के दौरान व्यवस्था बिगडऩा नहीं चाहिए और ना ही भीड़ हो, लेकिन दोपहर पोटली वितरण के दौरान लगते जाम और बिगड़ती व्यवस्था को देख पुलिस प्रशासन ने मंदिर के संजय पुजारी से वितरण बंद करवाया। शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंचकर महालक्ष्मी के स्वर्ण आभूषण और मुद्राओं से शृंगारित भव्य शृंगार को निहारते नजर आए। कोई हाथ में कमल का फूल तो कोई झोली फैलाए कुबेर पोटली लेता नजर आया। दर्शनार्थ मंदिर पड़वी तक खुला रहेगा।