20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Crimenews शहर में दूसरे दिन चाकू मारने की घटना, एक और युवक को चाकू मारा

घायल युवक नगर निगम का वाहन चालक है और कालिका माता क्षेत्र में घुमने गया था, इसी दौरान उसे एक युवक ने मारे चाकू

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jul 24, 2022

Crime: विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

Crime: विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

रतलाम. महलवाड़़ा के पास शनिवार की रात को हुई चाकूबाजी की वारदात का मामला चल ही रहा था कि रविवार की रात नगर निगम के वाहन चालक सुभाषनगर निवासी सेजाद पिता सलामत शाह 36 को अज्ञात युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में किसी सलमान नामक युवक ने उसे नुकीली वस्तु मारकर घायल किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे कालिका माता क्षेत्र में कान्वेंट स्कूल वाली सडक़ पर हुई। सेजाद नगर निगम का वाहन चालक है और वह शाम को कालिका माता क्षेत्र में घुमने के लिए गया था। पुलिस के अनुसार सेजाद और सलमान का पूर्व से विवाद चल रहा था। स्टेशन रोड थाने के एसआई मुकेश सस्तिया ने बताया सेजाद ने सलमान की परिचित लड़की का निकाह किसी दूसरे के साथ करवा दिया था। इसी बात का विवाद चल रहा था। पूर्व में भी इनके बीच सुभाषनगर क्षेत्र में विवाद हो चुका है। रविवार को कालिका माता क्षेत्र में सेजाद को मिलने बुलाया था और इसी दौरान उस पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। बाइक खड़ी करके वह बगीचे के बाहर कान्वेंट स्कूल की तरफ से जा रहा था कि पीछे से एक व्यक्ति आया और उस पर हमला करके भाग गया। अचानक हुए हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

शनिवार की रात को हुई थी चाकूबाजी
महलवाड़ा के यहां शनिवार की रात को हुई चाकूबाजी की वारदात में मोनू उर्फ गजेंद्र पिता बाबूलाल गुर्जर निवासी रत्नेश्वर रोड और अशोक पिता सीताराम गुर्जर 24 निवासी धबाईजी का वास घायल हुए थे। घायलों ने बताया था कि वे पानी पताशे खाने दुकान पर गए थे। इसी दौरान वहां खड़े युवकों ने उन्हें आंख दिखाई। मना करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। घायलों के चचेरे भाई प्रदीप गुर्जर भी वहां मौजूद था। उसने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी पीट दिया था। घायलों को रात में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें इंदौर रैफर कर दिया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात के मामले में तीन आरोपियों अभिजितसिंह पिता महेंद्रसिंह 24 निवासी सुमंगलम गार्डन, अजय उर्फ बाउटी चौहान पिता भंवरसिंह चौहान 23 निवासी सूरजपौर के पास और चेतन पिता कैलाश मेहता निवासी महलवाड़ा के खिलाफ प्राणघातक हमला करने का केस दर्ज किया है। रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।