नीमच। फरवरी माह की शुरूआत होते ही नीमच में गैंगवार हुई। शराब कारोबारी अशोक अरोरा की हत्या के लिए सुपारी लेकर आए शूटर्स व सुपारी देने वाले बाबू के मोबाइल से कई राज बाहर आ रहे है। इसमें सुपारी के राज खुल रहे है। पुलिस एक के बाद एक बाहर आ रहे राज को आपस में जोड़कर उनकी सत्यता परख रही है। जिस मुख्य आरोपी बाबू सिंधी पर सुपारी देने का आरोप है, उसकी पांच दिन की पूछताछ के लिए कोर्ट ने रिमांड दी है। आने वाले दिनों में इस पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होंगे।