17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE UPDATE रतलाम में आलोट और ताल में यह दल चल रहे आगे VIDEO

Chunav Result Live : पल-पल की अपडेट देखने के लिए patrika.com पर क्लिक करें। निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाकमतपत्रों की गिनती चल रही है। इसमे सत्ताधारी दल भाजपा आगे चल रही है। रतलाम जिले में ताल और आलोट नगर परिषद के वार्डो के चुनाव में गिनती चल रही है। जिले में पहला परिणाम ताल से आया है। यहां पर मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकार दिया है। 15 वार्डो में चुनाव परिणाम में भाजपा 4, कांग्रेस 5 और निर्दलीय 6 वार्डो में जीतकर आ गए है।

3 min read
Google source verification
LIVE UPDATE ratlam election result

LIVE UPDATE ratlam election result

रतलाम. 11 दिन पूर्व हुए नगर परिषद के पार्षद पद के चुनाव के बाद रविवार को ईवीएम मशीन
ने जिले के आलोट और ताल में मिलाकर कुल 30 वार्डो की मतगणना शुरू हो गई है। पहले मिले डाकमत पत्र में आलोट में तीन वोट की गिनती की गई, तीनों में भाजपा को वोट मिले है। रतलाम जिले में निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के वोट की गिनती पूरी हो गई है। आलोट में जहां भाजपा को बहुमत मिल गया है, वही ताल में भाजपा प्रत्याशियों के मुकाबले बागी बनकर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अधिक जीतकर आ गए है। यहां पर मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकार दिया है। 15 वार्डो में चुनाव परिणाम में भाजपा 4, कांग्रेस 5 और निर्दलीय 6 वार्डो में जीतकर आ गए है।

आलोट में बनने वाली नगर सरकार के 15 पार्षदों के भाग्य का ईवीएम से चल रहा है। फैसला एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मनीषा वास्कले ने बताया कि प्रथम चरण में हुए मतदान के तहत रविवार को सुबह 9 बजे से नगर परिषद के 15 वार्डो के पार्षदों के लिए ईवीएम मशीन में डले मतों की गिनती शुरू हो गई है। पहला नतीजा आधे से एक घंटे के भीतर मिलने की आया है। मतगणना के लिए 15 टेबलें लगाई गई एवं मतगणना के लिए सभी तैयारियां व सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। आलोट में 82 प्रतिशत मतदान हुआ था।

ताल में चल रहा यह


नगर परिषद के पार्षद पद के लिए 11 दिन पूर्व हुए मतदान के बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को चल रहा है। नगर के जावरा रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय में ईवीएम मशीन से मतों की गिनती की चल रही है। शनिवार को अधिकारियों ने मतगणना को लेकर बैठक व्यवस्था व टेबलों का जायजा लिया था। तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी पारसनाथ मिश्रा ने बताया कि मतगणना का कार्य रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है। मतगणना के लिए वार्डवार 15 टेबलें लगाई गई है। नगर परिषद के चुनाव में 86 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

इतनों ने लिया था चुनाव में हिस्सा

15 वार्डों के चुनाव में 33 पुरुष व 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। कुल 11784 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इसमें 5930 पुरुष व ५८54 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। नगरीय निकाय निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में संपन्न हुए जिले के नगर परिषद आलोट एवं नगर परिषद ताल की मतगणना का कार्य 17 जुलाई रविवार को सम्बन्धित मुख्यालय पर शुरू हेा गया है।

पहला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है। ताल से वार्ड नंबर 4 में पंकज शुक्ला कांग्रेस से चुनाव जीत गए है।

रतलाम जिले में ताल और आलोट नगर परिषद के वार्डो के चुनाव में गिनती चल रही है। जिले में पहला परिणाम ताल से आया है। यहां पर मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकार दिया है। 15 वार्डो में चुनाव परिणाम में भाजपा 4, कांग्रेस 5 और निर्दलीय 6 वार्डो में जीतकर आ गए है।

आलोट के यह रहे परिणाम


रतलाम जिले के आलोट नगर परिषद के चुनाव के 15 वार्डो में भाजपा 9, कांग्रेस 4 और 2 निर्दलीय चुनाव जीत गए है। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन शर्मा वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय चुनाव लड़े थे, इन्होंने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी को करीब 95 मतों से हरा दिया है। इसी तरह भाजपा नेता नंदनराज जैन वार्ड नंबर 1 से चुनाव हार गए है। इसी वार्ड से कांग्रेस के अनुप चौधरी करीब ७० से अधिक वोट से चुनाव जीत गए है।

आलोट नगर परिषद के चुनाव परिणाम


वार्ड क्रमांक 1 कांग्रेस अमित चौधरी
वार्ड क्रमांक 2 निर्दलीय भाइयु पंछी
वार्ड क्रमांक 3 कांग्रेस फिरोज मेव
वार्ड क्रमांक 4 बीजेपी बीजेपी रीना भरावा
वार्ड क्रमांक 5 बीजेपी आजाद शत्रुसिंह परिहार
वार्ड क्रमांक 6 बीजेपी अशोक खिची
वार्ड क्रमांक 7 बीजेपी के डी बैरागी
वार्ड क्रमांक 8 भाजपा शहजाद शाह
वार्ड क्रमांक 9 कांग्रेस अभिनव निगम
वार्ड क्रमांक 10 बीजेपी बालकृष्ण कुंवाडिया
वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय पवन शर्मा
वार्ड क्रमांक 12 से बीजेपी अभिषेक बंटी जैन
वार्ड क्रमांक 13 कांग्रेस मधु नागेश खारोल
वार्ड क्रमांक 14 बीजेपी संजू माली
वार्ड क्रमांक 15 बीजेपी महेंद्र सिंह सोलंकी

ताल नगर परिषद के यह रहे परिणाम

वार्ड नंबर 1 से बनकट राठौड़ कांग्रेस
वार्ड नंबर 2 से बानो भी शेरू बीजेपी
वार्ड नंबर 3 से पवन मोदी कांग्रेस
वार्ड नंबर 4 से पंकज शुक्ला कांग्रेश
वार्ड नंबर 5 से मुकेश परमार बीजेपी
वार्ड नंबर 6 से अनिल रामप्रसाद परमार निर्दलीय
वार्ड नंबर 7 से दिनेश गोपाल माली निर्दलीय
नंबर 8 से मेहरबान अली निर्दलीय
वार्ड नंबर 9 से ईश्वर ग शिवदास दास बैरागी निर्दलीय
वार्ड नंबर 10 नगमा अनवर मिर्जा बीजेपी
वार्ड नंबर 11 से अर्चना कमलेश राठौर बीजेपी
वार्ड नंबर 12 से अक्ल B आजाद कांग्रेस
वार्ड नंबर 13 से नेहा पोरवाल निर्दलीय
वार्ड नंबर 14 से समीम बी गुड्डू कांग्रेस
वार्ड नंबर 15 से नरगिस हारून खान कांग्रेस