रतलाम। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में बचे हुए नामों का एलान शनिवार देर रात कर दिया। इसमें कई चौकाने वाले निर्णय कांग्रेस ने लिए है। कांग्रेस ने रतलाम से कांतिलाल भूरिया, उज्जैन से महेश परमार, इंदौर से अक्षय बम, सागर से गुड्डूु राजा, रीवा नीलम मिश्रा, शहडोल से फुदेलाल सिंह, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से समरथ सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरूण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजयसिंह, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर को टिकट दिया है। सबसे अधिक चौकाने वाला नाम मंदसौर संसदीय क्षेत्र से गुर्जर का टिकट है।