
कांग्रेस विधायक के खिलाफ लूट का मामला दर्ज, कल दोपहर ही करवाई थी लूट, देखें वीडियो
रतलाम. मध्यप्रदेश में एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ लूट का मामला दर्ज हो गया है, इस मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को भी तत्काल प्रभाव से बदल दिया है, इस मामले में पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई चल रही है, उनके खिलाफ महज एक दिन पहले यानी गुरुवार को दुकान की शटर खोलकर लूट करवाने का मामला दर्ज हुआ है।
ये है पूरा मामला
देशभर में सर्वर बंद होने से खाद की कमी बनी हुई है। दो दिन से आलोट-ताल-बड़ावदा क्षेत्र के किसान विधायक मनोज चांवला के पास समस्या लेकर जा रहे थे। गुरुवार दोपहर को करीब 12 बजे जब किसान ये ही समस्या लेकर विधायक के पास आए तो वे सैकड़ों किसानों को लेकर ताल रोड स्थित विपणन संघ के गोदाम पहुंच गए। इसके बाद शटर को उठाया और किसानों से खाद की बोरियां लेकर जाने को कहा। इसके बाद अफरा - तफरी मच गई और किसानों में खाद की बोरियां लेने की होड़ मच गई। बाद में सभी से बोरियां वापस रखवाई गई और टोकन देकर खाद दी गई। पूरे घटनाक्रम का असर ये हुआ कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एसडीएम मनीषा वास्कले को निलंबीत करते हुए रतलाम पदस्थ कर दिया, जबकि पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश देते हुए खाद की बोरियां लेने में जो किसानों को भड़काने के मामले में कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर की बात कही गई है।
आलोट मे खाद के लिए क्षेत्र के किसान दो दिन से परेशान है। गुरूवार को भी ताल रोड पर स्थित मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के गोदाम पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लग गई, परन्तु सर्वर की समस्या के कारण सभी को खाद विक्रय नही हो पा रहा था। ऐसे में कुछ किसान विधायक चांवला के पास पहुंच गए। विधायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोदाम प्रभारी भगतराम यदु से बात की। विधायक पे कहा कि जब तक सर्वर शुरू नहीं हो तब तक किसान को पावती के आधार पर खाद उपलब्ध दिया जाए। इस बीच एसडीएम मनीषा वास्कले और पुलिस भी मौके पर पहुंची। विधायक के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरसिंह परिहार एवं योगेंद्रसिंह जादौन आदि थे। गोदाम प्रभारी ने बताया कि खाद वितरण किया जा रहा है, और पावती पर छोटे किसान को दो व बडे किसान को पांच बोरी यूरिया नकद राशि पर वितरण की जा रही है।
शटर खुलते ही अफरा - तफरी
बाद में जब विधायक चांवला ने शटर खुलवाया तो अफरा - तफरी मच गई। हर कोई स्वयं के लिए खाद चाहता था। बाद में जब पुलिस और अन्य अधिकारी आए तो सभी से खाद की बोरियां रखवाई गई। इसके बाद टोकन वितरण कर एक - एक किसान को पात्रता अनुसार खाद दी गई।
कलेक्टर ने हटाया वास्कले को
घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम वास्कले को हटाते हुए मुख्यालय पदस्थ कर दिया है। इनके स्थान पर त्रिलोचन गौड़ को पदस्थ किया गया है।
जेल जाने से डर नहीं
क्षेत्र के किसान खाद और बिजली के लिए डीपी की समस्या से जूझ रहे है, मैने विपणन संघ के गोदाम वितरक से कहा बताओ गोदाम में खाद है या नहीं और खाद होने पर टोकन देकर बांटने को कहा था और अधिकारियों से इस संबंध मे बात की। पुलिस कार्रवाई का डर नहीं है। कल जेल में डालते हो तो आज भेज दे।
- मनोज चावला विधायक, आलोट
खाद की कमी नहीं
जिलेभर में खाद की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग अव्यवस्था पैदा कर रहे है। जिन्होंने आलोट में गड़बड़ की है, उनके खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराने को कहा गया है। सर्वर बंद होने से टोकन सिस्टम से खाद का वितरण कर रहे है।
- नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर
Updated on:
11 Nov 2022 10:33 am
Published on:
11 Nov 2022 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
