
Ratlam Ganesh Mandir HIndi News
रतलाम।शिव परिवार के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य व एक परिक्रमा से अपने जीवन में माता-पिता का महत्व बताने वाले भगवान श्री गणेश की महिमा सभी जानते है। मध्यप्रदेश में वेसे तो भगवाल गणपति के अनेक मंदिर है, लेकिन मालवा के रतलाम में राजपरिवार द्वारा महल के पश्चिम क्षेत्र में बनाया गया नित्यचिंताहरण गणपति मंदिर की बात ही अलग है। अब यहां पर व्यवस्थापक अनेक बडे़ बदलाव करने जा रहे है। इन बदलाव के बाद रिद्धी-सिद्धी के प्रिय अलग ही रुप में अपने भक्तों को दर्शन देने वाले है।
पेलेस रोड स्थित श्री नित्यचिंताहरण गणपति, अद्र्ध नारेश्वर भगवान एवं गायत्रीमाता के लिए 30 किलो वजनी चांदी का सिंहासन बनाया जाने का निर्णय भक्तजनों द्वारा लिया गया है। अब इसका निर्माण कार्य 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में श्री नित्यचिंताहरण गणपति मंदिर पेलेस रोड ट्रस्ट श्रीगणेश सत्संग मंडल के कार्यकारिणी एवं भक्तजनों की बैठक हो गई है। ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक बुधवार एवं श्रीगणेश चतुर्थी तथा वार त्योहार पर भक्तजनों के लिए प्रसादी निर्माण एवं स्थान की कमी के चलते लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए सामान रखने के लिए मंदिर के प्रांगण के उपर 18 बाय 22 फीट का हॉल निर्माण करने, प्रसादी बनाने के लिए 22 बाय 16 का एक पतरे का शेड निर्माण करने एवं भंडारगृह का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
फटकेश्वर महादेव के दर्शन हो
पेलेस रोड से नित्यचिंताहरण गणपति मंदिर के समीप ही शासकीय फटकेश्वर महादेवजी का अति प्राचीन मंदिर भी है, जिसका द्वार पेलेस के अंदर से हैं। कई भक्त पंचमुखी महादेव और जलाधारी के पेलेस रोड की तरफ लगी दीवार की जाली पर खड़े होकर दूर से ही दर्शन वंदन करते नजर आते हैंं। क्षेत्रवासियों ने पहले भी कई बार मंदिर का द्वार बाहर से करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर अवगत भी कराया, ताकि पेलेस रोड से ही भक्तों को दर्शन हो सके और पूजन दर्शन वंदन करे। मंदिर अब भी यथावत स्थिति में है, जिससे कई भक्त दर्शन और पूजन से वंचित रहते है।
ये रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में ट्रस्ट पदाधिकारी नरेंद्र व्यास, नरेंद्रसिंह कंगारोत्र, सचिव देवड़ा, श्रेणिक जैन, गोविंदसिंह चौहान, राजकुमार धम्मानी, विमलकुमार, दीपक तिवारी, भूपेंद्र व्यास, रत्नापाल, सुमन नागल, पुरन चौथयानी, स्मिथ ओझा, राहुल शर्मा, मुकेश व्यास, मुकेश त्रिवेदी, अमित रावल, भुवनेश राठौर, अशोक मेहता, नरेंद्रसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
Published on:
09 Apr 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
