18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी कृपा चाहते हैं तो ये करें उपाय

हनुमान जी कृपा चाहते हैं तो ये करें उपाय

2 min read
Google source verification
patrika

हनुमान जी कृपा चाहते हैं तो ये करें उपाय

रतलाम। मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना के लिए सर्वोत्तम होता है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए शास्त्रों में बहुत उपाय बताए गए हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास उपाय बताए गए हैं। पं. मुकेश जोशी के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कुंडली में बैठे ग्रह अपने-अपने प्रभाव जातक पर जरूर डालते हैं। ज्योतिषीय सिद्धांतों के अनुसार यह माना जाता है कि पवनपुत्र हनुमान जी की अराधना से राहु, केतु और शनि आदि ग्रहों की कुदृष्टि से बचा जा सकता है। शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो कि शनि की कुदृष्टि सहित राहु-केतु के कुप्रभाव से बचने के लिए अत्यंत प्रभावशाली है।

तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाने से लाभ
पं. मुकेश जोशी के अनुसार मंगलवार की शाम मंदिर में जाकर हनुमान जी की प्रतिमा पर तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाने से अवश्य लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही उन्हें चोला चढ़ाते समय “सिंदूर शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवद्र्धनम्। शुभदं कामंद चैव सिंदूरं प्रतिगृहयन्ताम्” मंत्र का जाप करते रहें। एक नारियल पर सिंदूर लगाकर उसपर मौली बांध दें, इसके बाद यह नारियल हनुमान जी को अर्पण करें। हनुमान जी को लाल, गुलाबी और पीले रंग के फूल अर्पित करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। रोजाना प्रात: हनुमान जी नारियल या गुड़ के लड्डू का भोग लगाने से जीवन में खुशियों का प्रवेश होगा। घर से क्लेश दूर करने के लिए लाल चंदन में केसर मिलाकर हनुमान जी की मूर्ति पर लगाएं।

हट जाएगी कोई भी काली नजर
पं. मुकेश जोशी के अनुसार पांच बत्तियों वाले दिए में चमेली का तेल डालकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने जलाएं। अपने साथ एक नारियल लेकर हनुमान मंदिर जाएं और मूर्ति के सामने खड़े होकर अपने सिर से वह नारियल सात बार वार लें। उसके बाद वह नारियल मूर्ति के चरणों में फोड़ दें। शाम या रात में हनुमान जी की पूजा करने के लिए फल का भोग अवश्य लगाना चाहिए। पीपल के 11 पत्तों पर कुमकुम या चंदन से श्रीराम का नाम लिखें और इसकी माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं।