रतलाम. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की दिशा में बड़ा कदम रतलाम नगर निगम ने बढ़ाया है। अब तक शहर से लेकर नालों की गंदगी जेसीबी से साफ होती है, अब इसकी सफाई वैक्यूम क्लीनर की तर्ज पर एक मशीन से होगी। पुणे के बाद बाद इस प्रकार की मशीन को खरीदने वाली पहली नगर निगम रतलाम होगी। इस मशीन से रोड पर पड़ा हुआ प्लास्टिक, कांच की बोतल आदि को भी एक बार में साफ कर लिया जाएगा।
कुछ दिन पूर्व ही नगर निगम की एमआईसी याने की महापौर परिषद ने स्वच्छता के लिए जेसीबी व डंपर खरीदने की योजना बनाई थी। एमआईसी में मंजूर किए गए प्रस्ताव को अब निरस्त कर दिया है। नए मसौदे के अनुसार अब सक्सर मशीन को खरीदा जाएगा, इसमें लगा हुआ वैक्यूम क्लिनिंग रोड पर पड़े हुए कपड़े सहित प्लास्टिक के पूरे कचरे को साफ कर लेगा।
यहां काम करेगी मशीन
मशीन को शहर में बने हुए 17 डंप स्टेशन पर भेजा जाएगा। अभी ट्रैक्टर – ट्रॉली व जेसीबी में इस कचरे को भरा जाता है। नई योजना अनुसार वैक्यूम क्लीनर की तरह मशीन से इसको उठाया जाएगा। इसके बाद कचरा एकत्रित स्थान की सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय दारोगा की रहेगी वे उस स्थान को साफ करवाए। करीब 35 लाख रुपए की कीमत वाली इस मशीन को खरीदने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कई तरह के लाभ इससे
सक्सर मशीन को खरीदने की योजना पर काम चल रहा है। फिलहाल इसको पुणे में उपयोग किया जा रहा है। इससे एक बार में प्लास्टिक व कांच की बोतल सहित अन्य कचरा साफ हो जाएगा।
– प्रहलाद पटेल, महापौर नगर निगम