26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madhya Pradesh News : बस एक ​क्लिक पर घर आएगी 108 एम्बुलेंस

मरीज या परिजन को केवल वाट्सएप नंबर 6269695935 पर मैसेज भेजना है।

2 min read
Google source verification
Baby girl born in 108 ambulance midway

रतलाम. अब विषम परिस्थितियों या आपातकालीन हालातों में एम्बुलेंस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। न ही एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल वेटिंग की समस्या से दो चार होना पड़ेगा। सीधे वाट्सएप पर मैसेज भेजना पड़ेगा। कुछ ही देर में 108 एम्बुलेंस आपके बताए स्थान पर पहुंच जाएगी। मध्यप्रदेश 108 एम्बुलेंस को हाईटेक किया है। तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कॉल सेंटर पर मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू की गई है। हादसा होने, विषम परिस्थितियां निर्मित होने या आपातकालीन स्थिति में फंसे होने पर जिसमें घायल व्यक्ति को तुरंत मेडिकल सुविधा की आवश्यकता हो तब मरीज या परिजन को केवल वाट्सएप नंबर 6269695935 पर मैसेज भेजना है।

शासन ने 108 एम्बुलेंस बुलाने के लिए यह वाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मैसेज करने के बाद कुछ ही देर में भोपाल कॉल सेंटर से दिए गए नंबर पर फोन आएगा। वहां से एम्बुलेंस बुलाने का कारण पूछा जाएगा। कारण अनुकूल होगा तो लोकेशन मांगी जाएगी। इसके बाद कुछ ही देर में 108 एम्बुलेंस बताई गई लोकेशन पर पहुंच जाएगी।

इससे कॉल वेटिंग से मिलेगा हमेशा छुटकारा

मध्यप्रदेश में 108 एम्बुलेंस को आम जनता की पहुंच तक सहज रूप से पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। इससे बुरी परिस्थितियों में फंसे लोगों को सबसे अधिक सुविधा होगा। कई बार ऐसी लोकेशन पर फंस जाते हैं जहां से फोन नहीं लगता, लेकिन वाट्सएप पर मैसेज तुरंत पहुंच जाएगा। इससे कॉल वेटिंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। भोपाल मुख्यालय से दी गई जानकारी अनुसार यह सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में शुरू कर दी है। अब तक कॉल के माध्यम से 108 एम्बुलेंस बुक होती थी, लेकिन अब वाट्सएप नंबर पर मैसेज करके भी सहज रूप से एम्बुलेंस बुक कराई जा सकेगी।

प्रतिदिन 45 हजार कॉल

आपालकाल में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए वाट्सएप मैसेज के माध्यम से 108 एम्बुलेंस बुलाने की सुविधा शुरू की है। प्रदेश में प्रतिदिन 45 हजार कॉल आते हैं। इनमें आपाल कारण से कॉल भी रहते हैं, कॉल वेटिंग की वजह से लोगों तक एम्बुलेंस पहुंचने में विलंब होता है। इससे बचने के लिए सुविधा शुरू की गई है। मैसेज करने के बाद लोकेशन और एम्बुलेंस मंगवाने का कारण पूछा जाएगा। इसके बाद कुछ ही समय में एम्बुलेंस बताई गई लोकेशन पर पहुंच जाएगी।

- तरूण सिंह, सीनियर मैनेजर 108 एम्बुलेंस भोपाल