23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रथम मप्र तो दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ व तीसरे स्थान पर रहा राजस्थान

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का हुआ समापन

less than 1 minute read
Google source verification
प्रथम मप्र तो दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ व तीसरे स्थान पर रहा राजस्थान

प्रथम मप्र तो दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ व तीसरे स्थान पर रहा राजस्थान

मंदसौर. मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन एवं जिला कराते एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 5 से 7 जनवरी के बीच संपन्न हुई। तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मप्र, द्वितीय स्थान, छत्तीसगढ़, तृतीय स्थान राजस्थान का रहा। सभी विजय खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए।
समापन समारोह में अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल कियावत थे। सकल जैन समाज के अध्यक्ष समाजसेवी प्रदीप कीमती, दशरथ ङ्क्षसह झाला, लायंस क्लब जोन के चेअरमेन विकास भंडारी अतिथि थे।


कियावत ने कहा कि कहा कि इतना सुंदर आयोजन यह बताता है कि आयोजक समिति का कार्य काबिले तारीफ है जो इतने कड़ाके की ठंड में पूरे भारतवर्ष के खिलाड़ी यहां उपस्थित है। सकल जैन समाज के अध्यक्ष कीमती ने कहा कि छोटे से शहर में इतना बड़ा आयोजन कर मंदसौर के खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का कार्य कर रही है। संस्था खेल हित में कार्य कर रही है। जिला संघ संचालक झाला ने कहा कि मार्शल आर्ट भारत की निकली हुई विद्या है जो विदेशों में जाकर बड़े स्तर में विकसित हो गई है। भंडारी ने कहा कि संस्था 28 वर्षों से महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में जिले के बालक और बालिकाओं को निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेङ्क्षनग दे रही है। नरेंद अग्रवाल ने कहा कि आज के युग में मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस बालिकाओं के लिए बहुत आवश्यक है और यह संस्था 28 वर्षों से निशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दे रही है। इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए व्यवस्था प्रभारी विजय कोठारी ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत संयोजक गगन कुरील, सचिव सैययद आफताफ आलम, असलम खान, सुनील हीवे, अशोक गहलोत, दुगेश बेलानी, दीनदयाल भावसार, हितेश साल्वी, धमेंद्रङ्क्षसह रानेरा ने किया। संचालन गगन कुरील ने किया। आभार आफताब आलम ने माना।