20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahalaxmi Temple-महालक्ष्मी का अद्भूत शृंगार, पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था

रतलाम। शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पर दीपोत्सव की तैयारी चल रही है। धनतेरस से भाई दूज तक मातारानी के दरबार में अद्भूत शृंगार के लिए भक्तों की भीड़़ उमड़ेंगी। बुधवार शाम सीएसपी अभिनव वारंगे और स्थानीय थाना प्रभारी प्रभारी प्रीति कटारे ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

इस दौरान सीएसपी वारंगे ने भक्तों की ओर से लाई जा रही शृंगार सामग्री में नोट व स्वर्ण आभूषण की समिति सदस्यों की ओर से की जा रही इंट्री वाले रजिस्ट्रर को देखा। शाम होते ही बड़़ी संख्या में भक्त भी मंदिर पर दर्शनार्थ पहुंचे। जिन्होंने शृंगार का मोबाइल से फोटो लेते हुए तो किसी ने सेल्फी भी लिया। थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि कल से व्यवस्था पुख्ता हो जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में कैमरे लगे हुए, सुरक्षाकर्मी भी तैनात है। कल से बल बढ़ा दिया जाएगा।

नोटो से दमकने लगा महालक्ष्मी का दरबार


प्राचीन माणकचौक महालक्ष्मी का दरबार नोटो की लड़ियों से दमकने लगा है। माता के लिए शृंगार सामग्री लेकर हर दिन बड़़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। कतार में लगकर श्रद्धानुसार 10-20-50-100-200-500 तक की नोट की गड्डिया व स्वर्ण आभूषण पहुंचा रहे हैं। माता के शृंगार की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात कर दिए है।

माता की श्रृंगार सामग्री लेकर पहुंच रहे भक्त


महालक्ष्मी के दरबार में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत भक्तिभाव के साथ धनतेरस की सुबह मंदिर के पट खुलने के साथ हो जाएगी। शहर सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में भक्त शृंगार सामग्री के साथ पहुंच रहे हैं, मंदिर पर मौजूद समिति के सदस्य रजिस्ट्रर नाम के साथ सामग्री सहित दर्ज कर सुरक्षित रख रहे हैं, ताकि उत्सव समापन पर पुन: माता के आशीर्वाद स्वरूप सामग्री पुन: लौटाई जा सके।