रतलाम। नूतन वर्ष का महामांगलिक आयोजन आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज कि निश्रा में 14 नवंबर को होगा। सुबह 6 बजे आचार्यश्री के मुखारविंद से नवस्मरण एवं गौतमस्वामी का रास महामांगलिक के रूप में श्रवण कराया जाएगा।
प्रभावना का लाभार्थी श्रीजैनानंद युवक मंडल रहेगा। श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी की ओर से धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या शामिल होने का आग्रह किया।
प्रभु महावीर के निर्वाण कल्याणक निमित्त सामूहिक बेला
प्रभु महावीर के 2550वे निर्वाण कल्याणक निमित्त सामूहिक बेला पर आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज की निश्रा में प्रभु के भक्तों ने छठ के रूप में भावांजलि अर्पण की। रविवार को भी भावांजलि अर्पण की जाएगी। इस मौके पर सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकीज में आयोजित प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।
धर्म में खर्च करना निवेश कहलाता
आचार्यश्री ने कहा कि बिना परिवर्तन के किसी भी समाज का विकास नहीं होता है। जहां परिवर्तन नहीं है, वहां पर विकास भी नहीं है। परिवर्तन ही संसार का नियम है। आज हम शादी, मकान, त्यौहार पर हजारों लाखों रुपए खर्च करते है और बात जब धर्म की आती है तो हम इसमें खर्च करने से बचते है। जबकि ऐसा नहीं है, धर्म में खर्च करना निवेश कहलाता है। इसका लाभ इस जन्म में मिले या नहीं लेकिन अगले जन्म में अवश्य मिलेगा। धर्म के क्षेत्र में महिलाएं-पुरुषों से काफी आगे है। प्रभु महावीर के निर्वाण कल्याणक निमित्त सामूहिक बेला के अवसर पर पारणा के लाभार्थी शांताकुमारी इंदरमल जैन वकील, दिनेश, वर्षा जैन, रक्षिता, दविशा परिवार रहे।