मंगलवार को शहर के डोंगरे नगर, रिद्धि सिद्धि कालोनी, अंबिका नगर, ग्लोबस नगर, राम नगर, नागर वास, भोयरा बावड़ी, मोहन टाकीज, बडी शीतला माता क्षेत्र में सीमा देवड़ा, अन्नू हरोड़, मंजुला गेहलोत, प्रीति सोलंकी, किरण गोयल, सोनिया चौहान, जीतकुंवर सिसोदिया, पूर्णिमा चौहान, पूर्वी चौहान आदि घर-घर जाकर आमंत्रण देकर शौर्य यात्रा में शामिल होने का आव्हान कर रही है।
ये भी बांट रहे आमंत्रण
आमंत्रण पत्र वितरण करने में प्रमुख रूप से राजेंद्रसिंह गोयल, योगेन्द्र सिंह पंवार, अनुराग सिंह शक्तावत, लोकेंद्र सिंह राठौर, आशीष सिंह चौहान, अंकित सिंह सिसौदिया, नितेश सिंह राठौर, नरेन्द्र सिंह चौहान, कृष्णा सिंह सोलंकी, पुष्पेंद्र सिंह, प्रांजल सिंह, राहुल सिंह, तुषार सिंह आदि क्षेत्र वार राजपूत परिवार के घर-घर पहुंचकर निकलने वाली शौर्य यात्रा के लिए आमंत्रण पत्र भेंट किए जा रहे है।
3500 आमंत्रण पत्र का वितरण
श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के नरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि 5 हजार आमंत्रण पत्र वितरण करने का लक्ष्य है। अब तक शहर के साथ आसपास के 7 किमी दूर तक साढ़े तीन हजार से अधिक आमंत्रण पत्र वितरण किए जा चुके हैं। इसमें प्रमुख रूप से दुर्गावाहिनी की सदस्याएं भी शामिल है। हर क्षेत्र में समिति बनाकर कार्य किया जा रहा है। 80 ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। इसके लिए शहर सहित आसपास के 7 किमी में 3500 आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा चुके है।