17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam 13 किसानों के 32 लाख हड़प कर फरार हुआ मंडी व्यापारी

सैलाना पुलिस ने कृषि उपज मंडी सचिव के प्रतिवेदन पर मंडी के व्यापारी अनिल कुमार पितलिया के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jul 17, 2022

#Ratlam 13 किसानों के 32 लाख हड़प कर फरार हुआ मंडी व्यापारी

#Ratlam 13 किसानों के 32 लाख हड़प कर फरार हुआ मंडी व्यापारी

रतलाम. कृषि उपज मंडी में किसानों से माल खरीदने के बाद माल का भुगतान नहीं करके फरार हुए सैलाना कृषि उपज मंडी के व्यापारी अनिल कुमार पितलिया के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। व्यापारी ने 13 किसानों से करीब 32 लाख रुपए का गेहूं और सोयाबीन खरीदा था और आज तक भुगतान नहीं किया। यह केस उसके खिलाफ कृषि उपज मंडी सैलाना के सचिव केके नरगावे के प्रतिवेदन पर दर्ज किया गया है।

सैलाना पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पाीदार ने बताया कृषि उपज मंडी व्यापारी अनिल कुमार पितलिया ने सैलाना मंडी और मंडी के बाहर 13 किसानों से करीब 32 लाख रुपए का माल खरीदा और आज तक भुगतान नहीं किया। फर्म के मालिक अनिल पितलिया पिछले एक साल से मंडी में ही नहीं आ रहा है और न ही किसानों से खरीदे गए माल का भुगतान कर रहा है। ऐस में किसानों ने मंडी सचिव को इसकी शिकायत की और मंडी सचिव ने हमें प्रतिवेदन भेजा जिसकी जांच में व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

किसानों ने कहा नहीं दी राशि
जांच के दौरान जांचकर्ता ने मंडी सचिव सैलाना केके नरगांवे एंव मंडी के अन्य कर्मचारी तथा पीडित किसान मांगीलाल पाटीदार, गोपाल जाट, मुकेश पाटीदार, पवन पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, दीपक पाटीदार, उंकार उर्फ देवीलाल, राजेश पाटीदार, नंदलाल पाटीदार, हरिवल्लभ पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, प्रकाश गोस्वामी, कन्हैयालाल पाटीदार एंव अनावेदक अनिल पितलिया के साथ ही कृषि मंडी के माल खरीदने के लायसेंसधारी पदमावती पितलिया के कथन लिए। सभी ने बताया कि कृषि उपज मंडी के अन्दर 6 किसान से 762060 रुपए का सोयाबीन तथा कृषि उपज मंडी के बाहर 7 किसानों के 2434706 रुपए का सोयाबीन और गेंहू अनिल कुमार पितलिया ने खरीदा था।

झूठ कहा कि राशि जमा कराई
व्यापारी ने कार्रवाई से बचने के लिए झूठी कहानी गढक़र कहा कि उसने छह किसानों के माल की राशि 762060 कृषि उपज मंडी में जमा करवा दिए हैं। जब इसकी पड़ताल पुलिस ने की और कृषि उपज मंडी सचिव से इसकी पुष्टि करना चाही तो पता चला कि व्यापारी ने झूठी जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने कृषि उपज मंडी सचिव के आवेदन पर आरोपी अनिल कुमार पितलिया के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया है।