13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर गैंगरेप: रेप से पहले रख रहे थे शहर की कई मासूमों पर नजर

रतलाम। मंदसौर में मासूम के साथ हुए रेप की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान से लेकर कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधाी तक ने इस मामले में संज्ञान लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किए है। मुख्यमंत्री चौहान ने तो मार्मिक ट्वीट किया व मासूम को अपनी बेटी मानते हुए बाहर के चिकित्सकों को इलाज के लिए बुलवा लिया है। इन सब के बीच पुलिस को जांच में पता चला है कि गैंगरेप के आरोपी कई दिनों से अलग-अलग स्कूल की मासूमों पर नजर रखे हुए थे। उनकी नजर विशेष रुप से कम उम्र की उन बच्चियों पर थी जो विरोध न कर सके। रेप करने से पहले उन्होने पूरी प्लानिंग की थी।

2 min read
Google source verification
Rape attempt

child rape

मंदसौर में 7 वर्ष की मासूम बेटी के सथ निर्भया जैसी हैवानियत के दोनों आरोपियों ने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी। दोनों आरोपी शराब पीते थे व आती-जाती महिलाओं व लड़कियों विशेष रुप से स्कूली छात्राओं को छेड़ते थे। आरोपियों ने खौपनाक वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी योजना बना ली थी। पुलिस के अनुसार जांच में इस बात का खुलाया हुआ है कि आरोपियों ने जानकरके उस बच्ची का चयन किया था जो कम उम्र की हो, जिससे वो रेप के समय विरोध न कर पाएं।

पूरे देश में हो रहे प्रदर्शन

मंदसौर की घटना के बाद पूरे देश में प्रदर्शन का दौर तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर जमकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। मामले के आरोपी इरफान की निशानदेही पर ही पुलिस ने दूसरे आरोपी को आसिफ को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को कोर्ट ने पुलिस रिमांड दे दिया है।

तेजी से स्वास्थ्य में सुधार

इस मामले में गैंगरेप की शिकार मासूम अब तक अस्पताल में है। जिंदगी व मौत से जूझ रही मासूम की तबीयत में अब तेजी से सुधार हो रहा है। उसकी अनेक बार सर्जरी की गई है। पुलिस ने बताया है कि मासूम के साथ बर्बरता की पूरी योजना पहले से बना ली गई थी। इतना ही नहीं, गैंगरेप के बाद दोनों आरोपियों ने जमकर शराब का नशा किया था।

15 सदस्य करेंगे अब जांच

मामले की जांच मंदसौर के दक्ष 15 पुलिस अधिकारी करेंगे। पुलिस के अनुसार वो जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेगी। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो इसके लिए पुलिस की तैयारी शुरू हो गई है।पुलिस के अनुसार वो इस बात की जानकारी ले रहे है कि इसके पूर्व भी आरोपियों ने कुछ इस प्रकार के अपराध किए है या नहीं। पुलिस का मानना है कि पहली बार में ही इस तरह से कोई योजना नहीं बना सकता। इसके पूर्व भी कुछ अन्य एेसे अपराध किए है जो पुलिस या समाज के सामने न आए। इससे ही इन दोनों की हिममत खुल गई।