
child rape
मंदसौर में 7 वर्ष की मासूम बेटी के सथ निर्भया जैसी हैवानियत के दोनों आरोपियों ने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी। दोनों आरोपी शराब पीते थे व आती-जाती महिलाओं व लड़कियों विशेष रुप से स्कूली छात्राओं को छेड़ते थे। आरोपियों ने खौपनाक वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी योजना बना ली थी। पुलिस के अनुसार जांच में इस बात का खुलाया हुआ है कि आरोपियों ने जानकरके उस बच्ची का चयन किया था जो कम उम्र की हो, जिससे वो रेप के समय विरोध न कर पाएं।
पूरे देश में हो रहे प्रदर्शन
मंदसौर की घटना के बाद पूरे देश में प्रदर्शन का दौर तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर जमकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। मामले के आरोपी इरफान की निशानदेही पर ही पुलिस ने दूसरे आरोपी को आसिफ को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को कोर्ट ने पुलिस रिमांड दे दिया है।
तेजी से स्वास्थ्य में सुधार
इस मामले में गैंगरेप की शिकार मासूम अब तक अस्पताल में है। जिंदगी व मौत से जूझ रही मासूम की तबीयत में अब तेजी से सुधार हो रहा है। उसकी अनेक बार सर्जरी की गई है। पुलिस ने बताया है कि मासूम के साथ बर्बरता की पूरी योजना पहले से बना ली गई थी। इतना ही नहीं, गैंगरेप के बाद दोनों आरोपियों ने जमकर शराब का नशा किया था।
15 सदस्य करेंगे अब जांच
मामले की जांच मंदसौर के दक्ष 15 पुलिस अधिकारी करेंगे। पुलिस के अनुसार वो जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेगी। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो इसके लिए पुलिस की तैयारी शुरू हो गई है।पुलिस के अनुसार वो इस बात की जानकारी ले रहे है कि इसके पूर्व भी आरोपियों ने कुछ इस प्रकार के अपराध किए है या नहीं। पुलिस का मानना है कि पहली बार में ही इस तरह से कोई योजना नहीं बना सकता। इसके पूर्व भी कुछ अन्य एेसे अपराध किए है जो पुलिस या समाज के सामने न आए। इससे ही इन दोनों की हिममत खुल गई।
Published on:
01 Jul 2018 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
