19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन्दसौर कोटा व कोटा बड़ोदरा ट्रेन को मंजूरी, यह है ट्रेन का NEW TIME TABLE

रेलवे ने लंबे समय से बंद यात्री ट्रेन कोटा मंदसौर कोटा व बडा़ेदरा रतलाम कोटा बड़ोदरा को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन को चलाने की मांग यात्री लंबे समय से कर रहे थे।

3 min read
Google source verification
मन्दसौर कोटा व कोटा बड़ोदरा ट्रेन को मंजूरी, यह है ट्रेन का NEW TIME TABLE

मन्दसौर कोटा व कोटा बड़ोदरा ट्रेन को मंजूरी, यह है ट्रेन का NEW TIME TABLE

रतलाम. रेलवे ने लंबे समय से बंद यात्री ट्रेन कोटा मंदसौर कोटा व बडा़ेदरा रतलाम कोटा बड़ोदरा को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन को चलाने की मांग यात्री लंबे समय से कर रहे थे। मंदसौर नीमच सांसद सुधीर गुप्ता ने भी हाल ही में इस ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। इनके अलावा रतलाम सांसद ने बड़ोदरा मेघनगर रतलाम कोटा ट्रेन को फिर से शुरू करने के लिए रेल मंत्री गोयल को पत्र लिखा था। इसके बाद ही ट्रेन को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कुल 9 यात्री डिब्बे रहेंगे।

IMAGE CREDIT: patrika

कोटा से चलेगी इस तरह
कोटा से ट्रेन 5 जुलाई को रात 9.20 बजे चलकर चंदेरिया स्टेशन पर रात 1.38 बजे, चित्तौडग़ढ़ 1.55, शंभुपूरा 2.16, निंबाहेड़ा 2.52, जावद रोड 3.05, नीमच 3.34, मल्हारगढ़ 4.02, पिपलिया तड़के 4.11 होते हुए मंदसौर तड़के 4.43 बजे पहुचेंगी।

IMAGE CREDIT: patrika

वापसी में चलेगी इस तरह
वापसी में मंदसौर से 6 जुलाई को ट्रेन नंबर 05834 रात 8.55 बजे चलेगी व पिपलियामंडी 8.59, मल्हारगढ़ 9.11, नीमच 9.43, जावद रोड 10.11, निंबाहेड़ा 10.24, शंभुपूरा 10.43, चित्तौडग़ढ़ 11.30, चंदेरिया मध्यरात्रि 12.08 बजे होते हुए कोटा स्टेशन पर तड़के 4.20 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन का दोनों दिशा में ठहराव
ट्रेन का दोनों दिशा में गुडला, तालेडा, बंूदी, श्रीनगर, जालींद्री, उपरनाल, श्यामपुरा, मांडलगढ़, बरुधनी, पारसोली, बस्सीबरीसाल, चंदेरिया, चित्तौडग़ढ़, शंभुपूरा, निंबाहेड़ा, जावदरोड, नीमच, मल्हारगढ़, पिपलियामंडी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के नौ यात्री डिब्बे रहेंगे।

कोटा बड़ोदरा पार्सल ट्रेन

रेलवे ने कोरोना काल के 15 माह बाद कोटा बड़ोदरा पार्सल ट्रेन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया इस ट्रेन में कुल 9 सामान्य डिब्बे रहेंगे। ट्रेन नंबर 05832 कोटा वडोदरा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से अगली सूचना तक, कोटा से सुबह 10.40 बजे चलकर मंडल के नागदा शाम 4.50/४.55, खाचरोद 5.09/५.11, रूनखेड़ा 5.30/5.32, बांगरोद 5.40/5.42, रतलाम शाम 6.00/6.20, बिलडी 6.41/6.43, रावटी 7.09/7.10, भैरोगढ़ 7.20/7.22, बामनिया 7.29/7.31, अमरगढ 7.38/7.39, पंचपिपलिया 7.50/7.51, बजरंगगढ़ 7.58/7.59, थांदलारोड रात 8.07/8.08, मेघनगर 8.15/8.17 होते हुए रात्रि को 1.50 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

IMAGE CREDIT: patrika

वडोदरा कोटा पैसेंजर

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05831 वडोदरा कोटा पैसेंजर 3 जुलाई से अगली सूचना तक वडोदरा से सुबह 7.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मेघनगर11.24/11.26, थांदला रोड11.58/11.59, बजरंगगढ़12.08/12.09, पंचपिचलिया12.17/12.18, अमरगढ़12.29/12.30, बामनिया12.35/12.37, भैरोगढ़12.46/12.47, रावटी 12.58/12.59, बिलड़ी 1.07/1.08, रतलाम 1.45/2.10), बांगरोद 2.20/2.22, रुनखेड़ा 2.30/2.32, खाचरोद 2.45/2.50 एवं नागदा 3.25/3.30 होते हुए रात 9.35 बजे कोटा पहुंचेगी।

जोधपुर से 5 व इंदौर से 6 जुलाई को चलेगी ट्रेन

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल की भीड़ से भरी रहने वाली यात्री ट्रेन इंदौर जोधपुर इंदौर को अनलॉक के बाद फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत के अनुसार चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद आदि स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 04801/04802 जोधपुर इंदौर जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 04801 जोधपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 5 जुलाई से अगली सूचना तक तथा ट्रेन नंबर 04802 इंदौर जोधपुर 6 जुलाई से अगली सूचना तक चलेगी।