20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Watch video : मंडी सचिव ने थमाए सात व्यापारियों को नोटिस

रतलाम। महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी परिसर में बने सरकारी गोदामों के दस गेट तोड़ने और चैनल शटर उखाड़कर फैंकने के मामले में सात व्यापारियों के नाम नोटिस जारी किए जा रहे हैं। मंडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया कि हमने मंडी में जगह नहीं होने पर बारिश के दौरान व्यापारियों गोदाम उपयोग करने के लिए दिए थे, लेकिन उन्होने गलत किया है। इस संबंध में सात व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

Google source verification

उल्लेखनीय है कि महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में बारिश के दौरान मंडी में जगह की कमी के चलते कुछ व्यापारियों को गोल बिल्डिंग के पीछे गोदाम उपयोग करने के लिए दिए थे, ताकि खरीदी हुई उपज को सुरक्षित रखे सके, लेकिन एक-एक कर उपयोगकर्ताओं ने गोदाम के दस दरवाजे और चैनल शटर तोड़ कर किसानों के वाहनों को अंदर गोदाम में ले जाकर खाली करवाया गया।

शुक्र है इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
इस दौरान बिजली मीटर भी तोड़ दिया, जो गोदाम के गेट पर लटक रहा था। जिससे बचते हुए किसान उपज से भरे हुए वाहनों को अंदर लाने और खाली वाहन बाहर निकालने नजर आए, शुक्र है इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। कृषि उपज मंडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया कि व्यापारियों को उपयोग करने के लिए दिए थे, गेट तोड़ दिए गलत किया है, नोटिस तैयार हो गए है, पहुंंचाए जा रहे हैं।

इन लोगों को थमाए नोटिस
मंडी कर्मचारी अमृतलाल सांकला ने बताया कि लक्की ट्रेडर्स, हसनेन ट्रेडर्स, तिरुपति ट्रेडिंग कंपनी, अरशद ट्रेडिंग, शबनम ट्रेडर्स, अमीना ट्रेडिंग कंपनी, एजी ट्रेडिंग के नाम शामिल है, जिनके नोटिस तैयार कर साहब से साइन करवाकर पहुंचाएगे।

क्या कहते व्यापारी
कुछ व्यापारियों का कहना है कि बारिश के दौरान सबसे अधिक आवक प्याज की रही है, लेकिन मंडी प्रशासन जगह उपलब्ध नहीं करा पाया, इसमें मंडी अधिकारियों की गलती है। अनाज मंडी में बारिश के दौरान आवक कम होने पर भी किसान शेड खाली नहीं किए जहां पर व्यापारियों ने मिट्टी के बोरे पटक रखे है, पीछे शेड अब तक नहीं बनाए। नोटिस की सूचना आई है नाम नोट करके ले गए है।