17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत चोरी में लिप्त लोगों ने होमगॉर्ड सैनिक के साथ की मारपीट

एसडीएम ने अमले के साथ कार्रवाई कर जब्त की 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Jan 08, 2016


जावरा (रतलाम)।
एसडीएम अनूप कुमार ङ्क्षसह ने राजस्व अमले को लेकर गुरुवार को अलसुबह से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और रेत परिवहन कर रहे वाहनों की धरपकड़ की। दिनभर की कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर प्रशासनिक अमले को निराशा हाथ लगी तो कुछ स्थानों पर रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की। अलग-अलग स्थानों से 9 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। मलेनी नदी पर वाहनों को जब्त कर थाने लाने के दौरान होमगॉर्ड सैनिक के साथ लोगों ने मारपीट कर वाहन छुड़ाने की कोशिश की। साथ में चल रहे अमले ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालकों पर नकेल कसी। विगत एक पखवाड़े भर से एसडीएम की लगातार कार्रवाई से रेत चोरी के काम में लगे माफियाओं में हंडकंप मचा हुआ है। मामले में औद्योगिक पुलिस ने सैनिक की रिपोर्ट पर तीन लोगों पर मारपीट करने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

एसडीएम अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को राजस्व अमले तथा करीब 10 पटवारी व पुलिस को साथ लेकर अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर वाहनों को जब्त किया। इसमें रिंगनोद क्षेत्र से 2 ट्रैक्टर, गोंदीशंकर गांव से 1 ट्रैक्टर, शहर के रपट रोड से गुजरते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकडऩे के साथ ही नयापुरा क्षेत्र में मलेनी नदी से भी 2 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को रेत परिहवन करते पाए जाने पर पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान अमला जब मलेनी नदी में उतरा और वाहनों को अलग-अलग क्षेत्रों से घेरकर कार्रवाई की गई तो होमगॉर्ड सैनिक दिलीपसिंह के साथ वाहन को छुड़ाने की नीयत से लोगों ने मारपीट करते हुए वाहन छुड़वाने की कोशिश की। जब्त किए गए वाहनों को एसडीएम ने रिंगनोद थाना, औद्योगिक थाना के अलावा अन्य क्षेत्रों की पुलिस चौकियों पर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाकर पंचनामा बनाकर प्रकरण बनाया है। एसडीएम अनूप कुमार सिंह द्वारा लगातार जावरा व पिपलौदा तहसील क्षेत्र में खनन के ठिकानों पर वाहनों की धरपकड़ तो ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप खनन करने वाले बोरवेल मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image