एसडीएम अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को राजस्व अमले तथा करीब 10 पटवारी व पुलिस को साथ लेकर अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर वाहनों को जब्त किया। इसमें रिंगनोद क्षेत्र से 2 ट्रैक्टर, गोंदीशंकर गांव से 1 ट्रैक्टर, शहर के रपट रोड से गुजरते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकडऩे के साथ ही नयापुरा क्षेत्र में मलेनी नदी से भी 2 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को रेत परिहवन करते पाए जाने पर पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान अमला जब मलेनी नदी में उतरा और वाहनों को अलग-अलग क्षेत्रों से घेरकर कार्रवाई की गई तो होमगॉर्ड सैनिक दिलीपसिंह के साथ वाहन को छुड़ाने की नीयत से लोगों ने मारपीट करते हुए वाहन छुड़वाने की कोशिश की। जब्त किए गए वाहनों को एसडीएम ने रिंगनोद थाना, औद्योगिक थाना के अलावा अन्य क्षेत्रों की पुलिस चौकियों पर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाकर पंचनामा बनाकर प्रकरण बनाया है। एसडीएम अनूप कुमार सिंह द्वारा लगातार जावरा व पिपलौदा तहसील क्षेत्र में खनन के ठिकानों पर वाहनों की धरपकड़ तो ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप खनन करने वाले बोरवेल मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।