
रतलाम. रेलवे ट्रेक पर सेल्फी के जुनून में नाबालिग की जान चली गई। नाबालिग अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने गया था। किसोर ने सेल्फी लेने के लिए रेलवे इंजन पर पर चढ़कर मोबाइल लेकर अपना हाथ ऊपर किया, तो वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
इंजन के ऊपर चढ़े युवकों का ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन पर ध्यान नही गया और मोबाइल ऊपर करते ही जोरदार झटके के साथ बड़ा फाल्ट हुआ और झुलसता हुआ नाबालिग इंजन से ज़मीन पर आ गिरा। जिससे नाबालिग को चोट भी आ गई। दोस्तो ने झुलसे नाबालिग के पिता को कॉल कर सूचना दी, परिजनं झुलसे नाबालिग को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ,जहां नाबालिग का इलाजे जारी है, फिलहाल नाबालिग का इलाज जारी है।
रेलवे जीआरपी थाना रतलाम एएसआई कैलाश राठौर ने बताया कि बीती देर शाम का मामला है। राजीव नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग अपने 2 अन्य दोस्तो के साथ रेलवे ट्रेक पर चला गया, यहां यार्ड की ओर जाने वाले ट्रेक पर खड़े इंजन पर नाबालिग चढ़ गया और सेल्फी बनाने लगा। जिससे नाबालिग झुलस गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाद जारी है।
Published on:
26 Jun 2021 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
