
विधायक प्रतिनिधि का शव मिलने से फैली सनसनी (Photo Source- Patrika Input)
MP News : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले जावरा विकास खंड के ग्राम सरसी से विधायक प्रतिनिधि सरसी निवासी कन्हैयालाल धाकड़ का मंगलवार की सुबह सरसी-केरवास मार्ग पर शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड के साथ मामले की जांच शुरु की।
इधर, सामने आई प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ बर्थ-डे पार्टी से लोट रहे थे। इसी दौरना सरसी-केरवास मार्ग पर लगे गिट्टी और मुरम के ढेर के पास संभवत सड़क दुर्घटना का शिकार हुए होंगे। संभवत: इसी के चलते उनकी मृत्यु हुई होगी। इधर, कन्हैयालाल धाकड़ ने उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। यही नहीं परिवार के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग पुलिस चोकी के सामने धकड़ का शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।
इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, जांच एकदम निष्पक्ष की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और आगामी जांच के बाद स्पष्ट होगा कि, ये महज एक सड़क हादसा है या शातिराना ढंग से की गई हत्या।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। सूचना पर जावरा सीएसपी दुर्गस आर्मो ओर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे हैं। गुस्साये ग्रामीण जनों ने सरसी गांव को बंद करा दिया है और चौकी कर बाहर प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे है।
विधायक प्रतिनिधि का शव मिलने से दो हफ्ते पहले गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिस पर धाकड़ ने एसपी अमित कुमार से न्याय की गुहार भी लगाई थी, जिसके चते पुलसि ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद मंगलवार को धाकड़ का शव मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल शव को पीएम के रतलाम भेजा हैं। मामले में जांच जारी हैं।
Updated on:
08 Jul 2025 01:57 pm
Published on:
08 Jul 2025 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
