गीताबाई भी वोट डालवा जागा, पण अबार यहां नी है। ये कहना है टैंकर रोड निवासी 106 वर्षीय नागूलाल राठौड़ का जो इस उम्र में भी मतदान के लिए उत्साहित है। उम्र और सेहत को मात देते हुए शतायु पार बुजुर्ग भी मतदान करने को उत्साहित हैं, इस उम्र में लड़खड़ाती और परम्परागत शैली से लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
14236मतदाता 80 प्लस करेंगे मतदान
जिले में 80 से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को बात करें तो इस बार 14,236 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें से कुछ शतायु हैैं। पत्रिका ने जागो जनमत अभियान के अन्तर्गत शहर सहित जिले में निवासरत शतायु पार बुजुर्गों से मिलकर चर्चा कर उनके विचार जाने। शहर के टैंकर रोड के 106 वर्षीय नागूलाल राठौड़, 103 वर्षीय गीताबाई के अलावा बिरियाखेड़ी निवासी 100 वर्षीय मेहताब बाई मतदान के लिए उत्साहित नजर आई।
अबार भी खुशी से वोट डालवा जाउंगा
सुखेड़ा निवासी 109 वर्षीय अवंतिबाई से जब बात की गई तो उनका कहना था कि म्हारो नाम अवंतिबाई और मैं 109 साल की हूं। अबार भी मतदान कवरा वोट डालवा खुशी से जाउंगा। सब भाई-बहणा ने भी वोट डालवा जानो चाइये।
पत्रिका जागो जनमत
पहली बार अपने प्रदेश को उन्नत और उत्तम प्रदेश बनाने में सरकार को चुनने में अपना योगदान देने के लिए में अत्यधिक उत्साहित हूं। मैं कृतज्ञा शर्मा सभी नागरिकों खिलाड़ियों से आग्रह करती हूं कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ये हमारा अधिकार तो है ही साथ ही हमारा दायित्व भी है।