20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में तीन माह बाद याद आई शिक्षक की भर्ती

ऑनलाइन आवेदन के आधार पर स्थानांतरण नीति लागू होने से स्कूलों की गड़़बड़ार्ई व्यवस्था, अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों, व्याख्याताओं के पदों पर नहीं है पर्याप्त नियुक्तियां, रखना पड़ रहे हैं अतिथि शिक्षक।

3 min read
Google source verification
education: स्कूल में छात्राओं दी जाएगी यह विद्या, पढ़ें पूरी खबर

education: स्कूल में छात्राओं दी जाएगी यह विद्या, पढ़ें पूरी खबर

रतलाम। मध्यप्रदेश सरकार को सरकारी स्कूलों में शैक्षधिक सत्र शुरू होने के तीन माह बाद अतिथि शिक्षक रखने की याद आई है। असल में राज्य सरकार ने इस बार ऑनलाइन आवेदन के आधार पर स्थानांतरण नीति लागू की तो स्कूलों की व्यवस्था और गड़़बड़ा गई। स्थानांतरण के पहले ही अतिथियों की नियुक्ति कर दी और जब स्थानांतरण हुए तो फिर से स्कूलों में पद खाली हो गए। अब लोक शिक्षण संचालनालय नए सिरे से अतिथियों को रखने की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है। इसमें भी नया पेंच यह आ गया है कि स्कूलों में पद तो खाली है किंतु पोर्टल पर पद रिक्त दिखाई ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में अतिथि के लिए आवेदन करने वालों के सामने संकट यह है कि वे आवेदन करे तो कैसे।

तीन माह बाद याद
स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू हुए करीब तीन माह से ज्यादा समय बीत चुका हैं। स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं भी हो चुकी है और इनके परिणाम भी ऑनलाइन अपलोड हो गए हैं। स्कूलों में शैक्षणिक सत्र के कुछ ही महीने बचे हैं और फिर नए सिरे से अतिथि शिक्षक रखने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिससे इतने कम समय में कैसे कोर्स का काम पूरा होगा यह सोचा जा सकता है।

इस तरह से होगी प्रक्रिया
- 11 अक्टूबर - स्कूल द्वारा पूर्व में पैनल उपलब्ध होने पर पैनल के अभ्यर्थी को अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करना। पैनल उपलब्ध नहीं होने पर आवेदक द्वारा स्कोर कार्ड सहित आवेदन प्रस्तुत करना
- 12 अक्टूबर - मेरिट के क्रम में आवेदक को आमंत्रित करना।
- 14 अक्टूबर - आमंत्रित अतिथि शिक्षक द्वारा विद्यालय में ज्वाइनिंग एवं अध्यापन कार्य प्रारंभ करना।

यह आ रही है समस्या

- जिन स्कूलों में रिक्त पद हैं वहां पहले नियमित काम करते थे किंतु स्थानांतरण के बाद वे पद खाली हो गए किंतु पोर्टल पर अब भी वहां नियमित शिक्षक का पद भरा हुआ दिखाई दे रहा है।
- जिन संकुलों में कोई आवेदन ही नहीं आए वहां के लिए विभाग को फिलहाल कोई निर्देश भी विभाग की तरफ से जारी नहीं किए गए हैं कि वहां कैसे व्यवस्था करके पढ़ाई सुचारू की जा सके।
- पूर्व में जिन स्कूलों में विषय शिक्षकों के पोर्टल पर आवेदन ही नहीं आए वहां कैसे आवेदन की व्यवस्था होगी इसे लेकर भी कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं कि आवेदन कैसे होंगे।
- नियमित शिक्षकों के आने के बाद अतिथियों को हटा दिया गया। अब इन हटाए गए अतिथियों को दूसरे स्कूलों में कैसे रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने जहां आवेदन किया था वहां से हट चुके हैं।
- गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय के अब भी विषयवार शिक्षक नहीं हैं। खासकर ग्रामीण अंचल के स्कूलों में तो इनकी सबसे ज्यादा कमी है। शहरी क्षेत्र में तो इतनी ज्यादा समस्या नहीं है।

समस्याओं से अवगत करवा दिया

भोपाल स्थित वरिष्ठ कार्यालय को इन समस्याओं से अवगत करवा दिया गया है कि पोर्टल पर रिक्त पद दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि ११ अक्टूबर से अतिथियों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होना है। हो सकता है एक या दो दिन में सुधार हो जाए।

- केसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी

IMAGE CREDIT: patrika

बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग