19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#ElelctionNews 370 से अधिक मतदान बूथ पर रहेगी ‘तीसरी आंख’ की नजर

तीन लाख से अधिक मतदाता सीसीटीवी कैमरे के पहरे में डालेंगे वोट मतदान केंद्र, जहां लगेंगे सीसीटीवी

2 min read
Google source verification
mp_assembly_election.jpg

नीमच. आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान 50 प्रतिशत यानी की 370 से अधिक मतदान केंद्र पर तीसरी आंख से जिम्मेदारों की नजर रहेगी। इसको वेब कास्टिंग के लिए जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्टोरेट में ऑनलाइन बूथों पर नजर रखी जाएगी। 3 लाख अधिक मतदाता पहली बार सीसीटीवी के पहरे में वोट डालेंगे। इनमें थर्ड जेंडर के मतदाता अलग हैं।

3 लाख 5 हजार 266 वोटर तीसरी आंख की निगरानी में मतदान करेंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीसीटीवी से नजर रखने के लिए कलेक्टोरेट और जिला पंचायत कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। सभी विधानसभा के आधे बूथों को इन कंट्रोलरूम से जोड़ा जाएगा। अब तक जिले में 197 संवेदनशील बूथ चिन्हित किए जा चुके हैं, इनको और चिन्हित करने का काम चल रहा है। हर विधानसभा में 50 से 60 बूथ संवेदनशील केंद्र है। चुनाव आयोग का निर्देश है कि इस बार हर विधानसभा में पचास फीसदी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान कराया जाए। इससे पारदर्शिता तो बढ़ेगी ही, साथ ही एक-एक गतिविधियां पूरे देश में कहीं भी देखी जा सकती हैं।

फैक्ट फाइल

विधानसभा - कुल मतदाता - इतने मतदाता पर नजर रहेगी

मनासा - 199929 - 99965

जावद - 181766 - 90883

नीमच - 228816 - 114408

कुल - 610511 - 305256

मतदान केंद्र जहां लगेंगे सीसीटीवी

विधानसभा - कुल मतदान केंद्र - इतने में रहेगी तीसरी आंख

मनासा - 248 - 124

नीमच - 277 - 139

जावद - 218 - 109

कुल - 743 - 372