22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी का वुल्फ मैन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

MP Wolf man make Guinness World Record: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है ये वुल्फमैन, 12वीं का स्टूडेंट, यहां जानें कैसे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड...

less than 1 minute read
Google source verification
MP Wolf Man

MP Wolf man make Guinness World Record interesting

MP Wolf man make Guinness World Record: शरीर पर घने बालों की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 12वीं के छात्र ललित पाटीदार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। जन्म से ही पूरे शरीर पर घने बाल उगने की वेयरवोल्फ सिंड्रोम नामक दुर्लभ बीमारी थी। मेडिकल एक्सपर्ट की टीम ने उसके चेहरे पर प्रति वर्ग सेमी में 201.72 बाल नापे। ये दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे हैं। 19 साल ललित को 13 फरवरी को इटली के मिलान में लो शो देई रिकॉर्ड के सैट पर अवॉर्ड सौंपा।

21 की उम्र में सर्जरी हो सकता है समाधान

रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनिता मुथा की मानें तो हाइपरट्रिकोसिस, वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf Syndrome) के रूप में जाना जाता है। चेहरे, बाह, शरीर के अन्य हिस्सों पर 5 सेमी तक की लंबे महीन बाल उग आते हैं। दुनिया में 50 लोगों को ही यह दुर्लभ बीमारी (rare disease) है। 21 की उम्र में सर्जरी करके बालों को खत्म भी किया जा सकता है।

जो कभी चिढ़ाते थे आज स्वागत करने को बेताब

नांदलेटा गांव के ललित को जन्म से शरीर पर घने बाल थे। स्कूल में उन्हें बच्चे बंदर, भालू तक क हते थे। पिता बंकट लाल किसान हैं। घने बाल से परेशानी होती है, पर कमजोरी को उन्होंने ताकत बनाया। बाइक भी चलाते हैं। यूट्यूब चैनल पर 1 लाख ससक्राइबर व इंस्टा पर 2.66 लाख फॉलोअर्स हैं। वे 4 बहनों के इकलौते भाई हैं। ललित गांव लौट रहे हैं। गांव के वही लोग उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग