
madhya pradesh weater: मध्यप्रदेश का मौसम फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक जिस तूफान ने मुंबई (mumbai) में कुछ इलाकों में तबाही मचाई और दर्जनों लोगों को जान ले ली वो तूफान मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि यहां इसकी गति धीमी हो जाएगी लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश के 20 जिलों में आम नागरिकों का जीवन प्रभावित होगा।
मौसम विभाग ने बुधवार को जो बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक नर्मदापुर, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में 50-60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान के साथ बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।
सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, दमोह, मैहर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में।
मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, 'वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है। 16 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 40 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 17 मई से गर्मी का असर बढ़ने लगेगा।'
Updated on:
15 May 2024 07:53 pm
Published on:
15 May 2024 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
