रतलाम। आचार्यश्री रामलाल महाराज के सानिध्य में 17 फरवरी को निंबाहेड़ा में संयम पथ पर अंगीकार होने जा रही दीक्षार्थी बहन चहेती मूणत का वरघोड़ा साधुमार्गी जैन संघ रतलाम के नेतृत्व में निकाला गया। वरघोड़े में अलग-अलग स्थानों पर दीक्षार्थी बहन का बहुमन कर राम गुरु की जय जयकार के जय घोष करते हुए दीक्षार्थी बहन की जय जयकार के साथ बरघोड़ा संपन्न हुआ।
दीक्षार्थी के निवास स्थान श्रीमालीवास से शुरू होकर वरघोड़ा नाहरपुरा, धान मंडी, गणेश देवी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल होते हुए हनुमान रुंडी पर पहुंचा। इसके बाद दीक्षार्थी बहन का अभिनंदन करते हुए सभी भाई बहन ने उनके संयम पद की अनुमोदना की। इसके बाद दीक्षार्थी परिवार की ओर से स्वामिवत्सलय का आयोजन किया गया। रात्रि 9 बजे दीक्षार्थी बहन का विदाई समारोह उनके निवास स्थान से रहेगा ।
निंबाहेड़ा में दीक्षा 17 को
साधुमार्गी जैन संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि दीक्षार्थी बहन के बड़े पापा पारस मूणत अशोक पिरोदिया साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया मंत्री दशरथ बाफना के नेतृत्व में यह वरघोड़ा शुरू हुआ। दीक्षार्थी बहन चहेती मूणत आचार्यश्री रामलाल महाराज के सानिध्य में 17 फरवरी को निंबाहेड़ा में संयम पथ पर अंगीकार करेगी।
ये रहे वरघोड़़े में शामिल
इस अवसर पर संघ के मदनलाल कटारिया, बाबूलाल सेठिया, चंदन पिरोदिया, कपूर कोठारी, चंदनमल छाजेड़, पूनमचंद कोठारी, अतुल बाफना, विकास छाजेड़, अशोक पिरोदिया, सुमित कटारिया, राजेश सियार, प्रकाश नांदेचा, निर्मल लूनिया, सुशील गोरेचा, प्रसनजीत बोहरा, रमेश कटारिया, श्रेणिक मांडोत व संघ की सभी इकाइयों के अध्यक्ष सचिव पंकज मूणत, पवन गोरेचा, प्रीति मूणत, पूजा मूणत, किरण चंडालिया, सुधा बोहरा, ऋषभ मूणत, जय बाफना, इशिता चोपड़ा, स्नेहा मूणत, कमल पिरोदिया, मणिलाल घोटा, अभय चोपड़ा, सुनील कोठारी, राकेश देवड़ा, रमनलाल पिरोदिया, कीर्ति कासवा, हर्षित कासवा आदि समाज जन उपस्थित थे।