10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO मंदसौर नीमच में CAA NRC के विरोध में मुस्लिम सड़क पर उतरे

Muslim protest against CAA NRC in Mandsaur Neemuch CAA NRC के विरोध में चल रहे देशभर के प्रदर्शन के बीच मालवा के मंदसौर व नीमच के मुस्लिम भी शामिल हो गए। दोनों शहर में जुम्मे की नमाज के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। दोनों शहर में धारा १४४ लागू है व बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। कैब व एनआरसी को लागू नहीं करने की मांग को लेकर दोनों शहर में प्रदर्शन हुए है।

2 min read
Google source verification
Muslim protest against CAA NRC in Mandsaur Neemuch

Muslim protest against CAA NRC in Mandsaur Neemuch

मंदसौर/नीमच। मालवा के मंदसौर व नीमच में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद एनआरसी व सीएए के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन सड़क पर उतर आए। लोगों ने हाथ में CAA व NRC के विरोध में पोस्टर लिए हुए थे। इन पर लिखा हुआ था बांटने वाले एक्ट को लागू मत करों। संविधान का पालन हो।

VIDEO ब्रिटिश राज में बना था रतलाम का यह चर्च

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज थी। इसके बाद मंदसौर में नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग किला रोड स्थित धार्मिक स्थल की तरफ बढ़ चले। शहर काजी आसिफ उल्ला खान साथ में थे। एसपी व कलेक्टर ने जगह - जगह पुलिस फोर्स लगाया है। फोर्स घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। एकत्रित होकर cab CAA व NRC बिल व कानून का विरोध मंदसौर में बड़ी संख्या में मुस्लिम वर्ग ने किया है।

इंजन व मालगाड़ी बे-पटरी, चालक निलंबित

नीमच में भी हुआ प्रदर्शन
इधर दूसरी तरफ राजस्थान से लगे जिले नीमच में भी जमकर प्रदर्शन हुआ है। नीमच में जामा मस्जिद से नामज के बाद अल्पसंख्यक वर्ग निकला व शहर के विभिन्न मार्ग से होता हुआ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। यहां पर हाल ही में लागू किए गए CAA कानून व भावी NRC को विरोध करते हुए ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इसके अलावा सरकार से सीएए व एनआरसी को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की गई।

वाहन बाइक सवार भाई-बहन पर चढ़ा, भाई की मौत

Mandsaur Neemuch" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/20/cab_protest_5532292-m.jpg">

रतलाम में फ्लैग मार्च
इन सब के बीच रतलाम में पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। आमजन को एक स्थान पर अधिक समय तक खडे़ नहीं होने दिया जा रहा है। पहले से धारा 144 लागू है। शहर में शांति का माहोल है व आमजन की दिनचर्या पहले की तरह है। कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरच तिवारी आदि शहर में लगातार भ्रमण कर रहे है।

Solar Eclipse सूर्य ग्रहण के दिन छह ग्रह एक ही राशि में, यह होगा आप पर असर

नवाचार : रेलवे शुरू करेगा स्टेशन पर मेडिकल जांच

VIDEO माफिया पर कार्रवाई का कमरे में बना प्लान, बाहर कार्रवाई शुरू

VIDEO राहुल गांधी के बाद दिग्विजय सिंह ने सावरकर पर बोली बड़ी बात