
neemuch latest news in hindi
नीमच. रेलवे के एक निर्माण की गति कमजोर होने से एक माह से 22 हजार से अधिक लोग परेशान हो रहे हैं। रेलवे ने एकता कॉलोनी के करीब के ब्रिज को निर्माण के चलते बंद कर दिया। अब लोगों को तीन किमी के लंबे मार्ग से आने की मजबूरी बनी हुई हैं। जब ब्रिज निर्माण के लिए मार्ग बंद किया तो दावा किया था कि एक माह में इसको पूरा कर लेंगे, लेकिन अब तक ये काम अधूरा है।
रेल मंडल में इस समय नीमच से रतलाम तक के दोहरीकरण कार्य में नीमच से मंदसौर तक व नीमच से छोटी सादड़ी तक दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इसमें रेलवे को पूर्व में बने हुए कई पुल व पुलियाओं की चौड़ाई को बढ़ाना है। इस काम के लिए शहर की एकता कॉलोनी से होते हुए जयसिंहपुरा तक जाने वाले मार्ग पर रेलवे ने ब्रिज नंबर 315 को अगस्त माह में बंद किया था। बंद करने के दौरान दावा किया यहां नई चौड़ी पुलिया बनाई जाएगी। ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़े करीब 22 हजार लोग परेशान हो रहे है। न सिर्फ इस क्षेत्र में बल्कि पटरी पार रहने वाले, जीरन गांव व इसके आसपास से आने वाले ग्रामीणों को भी तीन किमी लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है।
कई जगह चल रहे रेलवे के काम
रेलवे नीमच से लेकर मंदसौर तक कई तरह के निर्माण कार्य कर रही है। मल्हारगढ़ से नीमच तक नई पटरी की लाइन डाली जा रही है तो दोहरीकरण के लिए ब्रिज नंबर 315 के नीचे शिवघाट से लेकर एकता कॉलोनी के मार्ग को बंद किया। रेलवे इसको अधिक चौड़ा कर रही है। जेसीबी व मजदूर दोनों की मदद से ये काम चल रहा है। मार्ग बंद होने से अब इस क्षेत्र के रहवासी जयसिंहपुरा गांव से लेकर चीताखेड़ा व जीरन क्षेत्र के ग्रामीण नीमच में इलाज से लेकर खरीददारी के लिए आते है। इसी मार्ग से शहर के रेलवे स्टेशन तक भी रास्ता है। कृषक भी मंडी में इसी मार्ग का उपयोग आने - जाने के लिए करते है।
इस माह पूरा करने का लक्ष्य
रेलवे का प्रयास है कि इस माह इस कार्य को पूरा किया जाए। बीच में बारिश के चलते कार्य में देरी हुई, लेकिन अब गति पकड़ ली गई है।
- आलोक श्रीवास्तव, मंडल इंजीनियर, रतलाम रेल मंडल
Published on:
02 Oct 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
