नीमच. तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को कृषि उपज मंडी में नीलामी शुरू हुई। किसान दूर-दूर से उपज लेकर पहुंचे। जिससे मंडी में सोयाबीन, मक्का, मूंगफली सहित विभिन्न जिंसों की बंपर आवक रही, तो वहीं ज्यादा आवक से मंडी में अव्यवस्था न बढ़े, इसके लिए प्याज की नीलामी मंगलवार से चंगेरा स्थित नई कृषि मंडी में हुई। अब से प्याज की नीलामी नई कृषि मंडी में ही होगी, क्योंकि आवक ज्यादा होने पर अक्सर मंडी में अव्यवस्था बढ़ जाती है। ऐसे में प्याज व्यापारी तथा मंडी कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्याज की नीलामी नई मंडी में करने का निर्णय हुआ।
जैसे ही मंगलवार को मंडी खुली, वैसे ही परिसर में अव्यवस्था भी देखने को मिली। पिछले दो दिनों से जिले सहित अंचल में बारिश हुई। जिससे कृषि उपज मंडी में कीचड़ पसरा दिखा। अव्यवस्थाओं का आलम दिखा। इन्हीं के बीच किसानों की उपज नीलाम हुई। मंगलवार से प्याज की नीलामी का कार्य नई कृषि उपज मंडी में शुरु किया। महू-नसीराबाद नेशनल हाईवे स्थित डूंगलावदा-चंगेरा मंडी में पहले दिन 3 से 4 हजार बोरी प्याज की आवक हुई। जबकि अच्छा प्याज 6 हजार 301 क्विंटल बिका। इस मौके पर मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा, मंडी इंस्पेक्टर समीरदास सहित व्यापारी व किसान मौजूद रहे।