20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Neemuch में महिलाएं बोली……तो कर लेंगे आत्महत्या, VIDEO

बोर्ड परीक्षा देने के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख 31 दिसंबर, छात्रों के लिए तय की तारीख, 10 हजार रुपए देना होगा शुल्क

Google source verification

नीमच. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की आगामी फरवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए फॉर्म जमा कराने की अंतिम तारीख को लेट फीस के साथ 31 दिसंबर किया है। पहले ये तारीख 30 सितंबर थी। अब फॉर्म जमा करने पर 10 हजार रुपए शुल्क लगेगा। इसके अलावा एक अहम बदलाव करते हुए इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्र पुलिस के बजाए बैंक में रखने का निर्णय लिया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नियमित और स्वाध्यायी बच्चों के लिए लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने का नया नियम लागू कर दिया गया है। इसके तहत 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए 31 दिसंबर तक लेट फीस जमा कर छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपए शुल्क जमा करवाना होगा। बोर्ड परीक्षाएं 10वीं की 5 फरवरी व 12वीं की छह फरवरी से शुरू होना है।

केंद्र के लिए बदलाव

इस साल ऐसे स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा जिनमें पिछले साल सामूहिक नकल प्रकरण बने थे या परीक्षा लीक जैसे मामले सामने आए थे। इस बार मंडल कुछ बदलाव कर रहे है। जिसके तहत 10वीं व 12वीं कक्षा के पेपर अब पुलिस थानों की जगह बैंकों में रखने की तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों भोपाल में हुई कार्यपालिका की बैठक में यह निर्णय हुआ था। वर्ष 2022 – 2023 की बोर्ड की आयोजित 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं के दौरान करीब 10 विषयों के प्रश्न-पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने की सूचनाएं चलती रही।

पहले ये 30 सितंबर थी

परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख पहले 30 सितंबर थी, जो निकल चुकी है। इस समय तक अधिकतर विद्यार्थी नियमित फॉर्म जमा करवा चुके हैं। इसके बाद फॉर्म भरने वाले शासकीय हों अथवा निजी स्कूलों के छात्रों के फॉर्म स्वाध्यायी होंगे। स्वाध्यायी में से भी अधिकांश ने फॉर्म जमा करवा दिए हैं। इसके बाद फॉर्म जमा करने वालों के लिए रास्ते खुले रखे, लेकिन इसके लिए मंडल ने विलंब शुल्क बढ़ाकर रखा है।

इस तरह बढ़ी फीस

जुलाई से 30 सितंबर तक सामान्य शुल्क 1200 रुपए।

15 अक्टूबर तक लेट फीस लगी 100 रुपए।

31 अक्टूबर तक लेट फीस लगी 2000 रुपए।

15 नवंबर तक लेट फीस लगी5000 रुपए।

31 दिसंबर तक लेट फीस दे सकते है 10 हजार रुपए।

फॉर्म भरने की सुविधा दी है

नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के लिए माशिमं ने लेट फीस से फॉर्म जमा करने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। अब 31 दिसंबर तक फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। इसके लिए उन्हें लेट फीस जमा करने की गाइड लाइन जारी की गई है।

सीके शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, नीमच