
Municipal Corporation
सिर्फ लोहे के एंगल ही रह गए
नपा की लापरवाही के कारण लाखों रुपए में खरीदी गई कचरा पेटियां सड़कर अनुपयोगी हो गई। कई कचरा पेटियों में तो सिर्फ लोहे के एंगल ही रह गए है, लेकिन लगता है झंडूओं के लिए ही यह पेटियां लावारिस अवस्था में छोड़ दी है, जब इस विभाग से जुड़े अधिकारियों से इस विषय पर जानकारी चाही गई तो वे आना कानी कर बात को टालमटोल करते नजर आए।
इस उपयोग में आती थी पेटियां
जब कचरा गाड़ी की कमी होने से गली मोहल्लों के घरों से निकले कचरे को लोग इन पेटियों में डाला करते थे और इन पेटियों को फिर डंपर या ट्रैक्टर ट्राली में खाली कर इसे ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डंप किया जाता था, लेकिन अब जब कचरा संग्रह के लिए कचरा गाड़ी हो गई है तो इन पेटियों को अब सडऩे के लिए और झंडूओं के भरोसे छोड़ दिया है। इसी जगह पर कचरे का ढेर भी नही उठ रहा और स्वच्छता का दावा किया जा रहा है।
Published on:
15 Jan 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
