23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम की लापरवाही: कचरे में सड़ रही लाखों की कचरा पेटी

रतलाम। लगता शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में रैंकिंग दिलाने में इच्छुक नहीं है, तभी न तो कोई धरातल कोई सफाई दिख रही है और ना कोई मुहिम अभियान सफाई को लेकर चलाया जा रहा है। कचरों का ढेर भी नपा नहीं हटवा पा रही। दूसरी तरफ नवाब कोठी नाहर मंजिल के सामने नपा की ही जमीन पर कचरा पसरा पड़ा, वहीं पर लावारिस अवस्था में 29-30 कचरा पेटियां पड़े-पड़े सड़ रही है और इनके लोहे के चादर निकाल कर झंडू बेच खा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Municipal Corporation

सिर्फ लोहे के एंगल ही रह गए
नपा की लापरवाही के कारण लाखों रुपए में खरीदी गई कचरा पेटियां सड़कर अनुपयोगी हो गई। कई कचरा पेटियों में तो सिर्फ लोहे के एंगल ही रह गए है, लेकिन लगता है झंडूओं के लिए ही यह पेटियां लावारिस अवस्था में छोड़ दी है, जब इस विभाग से जुड़े अधिकारियों से इस विषय पर जानकारी चाही गई तो वे आना कानी कर बात को टालमटोल करते नजर आए।

इस उपयोग में आती थी पेटियां
जब कचरा गाड़ी की कमी होने से गली मोहल्लों के घरों से निकले कचरे को लोग इन पेटियों में डाला करते थे और इन पेटियों को फिर डंपर या ट्रैक्टर ट्राली में खाली कर इसे ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डंप किया जाता था, लेकिन अब जब कचरा संग्रह के लिए कचरा गाड़ी हो गई है तो इन पेटियों को अब सडऩे के लिए और झंडूओं के भरोसे छोड़ दिया है। इसी जगह पर कचरे का ढेर भी नही उठ रहा और स्वच्छता का दावा किया जा रहा है।