19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता संदेश के फ्लैक्स- कहीं बन ना जाएं हादसे का कारण

चौराहों के तारों में टुटकर झूल रहे बैनर

2 min read
Google source verification
patrika

स्वच्छता संदेश के फ्लैक्स- कहीं बन ना जाएं हादसे का कारण

रतलाम. तय कर लिया आसपास होगी सफाई, इज्जत की होगी वाह वाही कुछ ऐसे ही स्वच्छता के संदेश लिखे नगर निगम द्वारा फ्लैक्स और बैनर शहर के कई चौराहों पर टांगे जा रहे है। हालात यह है कि शहर के चौराहों और तारों से बांधकर इन्हे जहां लगाया जा रहा है, वहां पर चंद घंटों में यह टूट-फटकर गिरने और हादसों को अंदेशा देने जैसे हो गए है।
कहीं बिजली के खम्बों में अटकर झूल रहे हैं तो कहीं नाली पर आ चुके हैं, कहीं प्रमुख चौराहों पर तो यह स्वच्छता का संदेश नजर ही नहीं आ रहे हैंं। जहां लगे वहां यह संदेश दिया जा रहा है कि सूखा कचरा अलग गीला कचरा अलग डस्टबीन में रखे हैं, लेकिन नगर निगम इन्हे लोगों के घरों से उठाकर अलग-अलग भरकर ले तो जाता है और ट्रेचिंग ग्राउंड के पहले यह एक कर दिया जाता है। इक्का बैलुत ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी एपीसिंग और आयुक्त दोनों को मैने मोबाइल कर सूचना दी थी कि नीमचौक-धानमंडी कार्नर पर फ्लैक्स जो टांगे गए वह चंद घंटों में टूट गया और लटक रहा है, जो हादसे का कारण बन सकता है। ऐसे कई फ्लैक्स तो नजर नहीं आ रहे कई प्रमुख चौराहों है ही नहीं, जहां है वहां ऐसे टूट फूट रहे हैं, जबकि कुछ दिन पहले ही धानमंडी क्षेत्र में आगजनी का हादसा हो चुका है।

वेंडरों से एसीएम ने कहा, नियम तोड़ा तो कार्रवाई होगी
रतलाम. रेल मंडल मुख्यालय में हाल ही में पदस्थ हुए सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) एसपी चौबे ने बुधवार शाम को रेलवे स्टेशन पर खानपान की स्टॉल चलाने वाले वेंडरो की बैठक ली। एसीएम ने कहा कि नियम तोड़कर कोई कार्य नहीं किया जाए।
स्टेशन पर पदस्थ मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजय वशिष्ठ व मिक्की सक्सेना की उपस्थिति में हुई बैठक में एसीएम चौबे ने कहा कि हर वेंडर का मेडिकल होना जरूरी है। बिल देने में कोताही नहीं की जाए। जब वेंडरो ने बताया कि ट्रेन का ठहराव कुछ देर मात्र के लिए होता है, एेसे में बिल देने में समस्या आएगी तो एसीएम चौबे ने कहा कि बिल पहले से बनाकर रखे जाए। इतने समय में सभी को पता है कि किस ट्रेन में कितनी चाय, कितने खमण आदि की बिक्री होती है। बिल देने में कोताही की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। करीब एक घंटे बैठक चली। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन, चार, पांच, छह व सात नंबर के वेंडर उपस्थित थे।