26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 फरवरी से चलेगी उदयपुर रतलाम मैसूर ट्रेन

रतलाम के बाद सीधे बड़ोदरा होगा ठहराव

3 min read
Google source verification
Railway

HumSafar Udaipur Mysore Train

रतलाम। करीब तीन वर्षो की मांग के बाद रेलवे ने उदयपुर से मैसूर के लिए प्रस्तावित हमसफर ट्रेन को आगामी 19 फरवरी से चलाने का निर्णय लिया है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली ये ट्रेन 19 फरवरी को उदयपुर से रतलाम होकर चलेगी। टे्रन चलाने की जवाबदेही उत्तर पश्चिम रेलवे को सौपी गई है। उद्घाटन वाले दिन व शेष समय में ट्रेन का समय अलग-अलग होगा।

दूसरी ट्रेन होगी

रेलवे बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे इस ट्रेन का संचालन कर रहा है। उदयपुर से मैसूर के लिए चलने वाली यह दूसरी ट्रेन है। 18 डिब्बों वाली इस ट्रेन के सभी डिब्बे वातानुकूलित हैं। 16 कोच एसी थर्ड के हैं और आगे-पीछे के दो डिब्बे पावर कार हैं जिससे ट्रेन में लगे एसी चलेंगे।

पहली बार ये होगा ट्रेन का नियमीत टाइम टेबल

उदयपुर सिटी से हमसफर एक्सप्रेस 19 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 9 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 43 घंटे में बुधवार शाम को 14.25 बजे मैसूर पहुंचेगी। मैसूर से 22 फरवरी गुरुवार को दोपहर ३.३० बजे चलेगी। शनिवार को तड़के 4.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। मैसूर से चलने के दौरान ट्रेन रतलाम सुबह 4.30 बजे आकर ५ मिनट का ठहराव लेगी।

नियमीत रुप से एेसे चलेगी

नियमीत रुप से ट्रेन नंबर 19667 उदयपुर से 26 फरवरी से प्रत्येक सोमवार रात 9 बजे चलेगी। मंडल के चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर ये रात 11.10 बजे, रतलाम 2.50 बजे, बड़ोदरा मंगलवार सुबह 7.31 बजे, सूरत 9.52, वसई रोड दोपहर 1 बजे, पुणे शाम 4.55 बजे, मिरज रात 11.45 बजे, बेलगांम रात 2.08 बजे, हुबली सुबह 5.20 बजे, देवनगिरी सुबह 7.38 बजे, बंगलोर सिटी दोपहर 1.45 बजे, मंडया दोपहर 3.05 बजे व मैसूर शाम 4.25 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 1 मार्च से

वापसी में 1 मार्च से ट्रेन नंबर 19668 प्रत्येक गुरुवार को मैसूर से सुबह 10 बजे चलेगी। विभिन्न स्टेशन होते हुए सुबह 8.18 बजे पुणे, दोपहर 12.45 बजे वसई रोड, दोपहर 3.42 बजे सूरत, शाम 5.38 बजे बड़ोदरा, रात 9.50 बजे रतलाम, देर रात 2.50 बजे चित्तौडग़ढ़ होते हुए उदयपुर शनिवार सुबह 4.55 बजे चलेगी।

यात्रियों को होगा लाभ

उदयपुर और मैसूर टूरिस्ट सिटी होने से दोनों तरफ के पर्यटकों के बीच यह ट्रेन सेतु साबित होगी। पुणे व बैंगलूरू में चित्तौडग़ढ़, रतलाम के कई छात्र छात्राएं व आईटी कंपनियों में यहां के युवक-युवतियां कार्यरत हैं, जिनके आने-जाने के लिए यह ट्रेन फायदेमंद साबित होगी। ट्रेन रतलाम के बाद बड़ोदरा, सूरत में ठहराव करेगी। जबकि वापसी में रतलाम के बाद मंडल में सिर्फ चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।