20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्येक जीव मनुष्य प्रकृति से सुरक्षित है बस जरूरत है अपनत्व सेवा प्रेम की

उच्च विचार और श्रेष्ठ दृष्टिकोण से ही भारतीय संस्कृति विकसित की जा सकती हैं, प्रत्येक जीव मनुष्य प्रकृति से सुरक्षित है बस जरूरत है अपनत्व सेवा प्रेम की

2 min read
Google source verification
news in hindi

news in hindi

रतलाम. प्राकृतिक रूप से सभी बेजुबान पशु पक्षी हमारे जीवन के सहअंग है। मानव जीवन में ईश्वर ने चाहे गाय हो श्वान हो उनका स्वभाव और चरित्र ऐसा बनाया हुआ है कि वह मानव जीवन में हमारे साथ ही रहते हैं। उनके कोरोना कॉल के कठिन दौर में इनके जीवन पर समस्याएं उत्पन्न हुई थी तब कई समाजसेवी आगे आए। जिसमें सृष्टि समाज सेवा समिति ने उनकी सुरक्षा संवर्द्ध के लिए कई कदम उठाए वह अकल्पनीय है।

यह बात वरिष्ठ समाज सेवी अनिल झालानी ने श्वानों की सेवा में सेवारत समाज सेवियों के सम्मान समारोह में कही। सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा पशु संरक्षण संवर्धन के क्षेत्र में अपना निस्वार्थ योगदान देने विशेषकर श्वानों की देखभाल करने वाले समाजसेवियों एवं बच्चों का सम्मान समारोह महालक्ष्मी नगर स्थित कोचिंग सेंटर पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल झालानी,विशिष्ठ अतिथि रमेश टाक, अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आरएन केरावत, वरिष्ठ सिद्धिक मोहम्मद खान उपस्थित रहे।

हम भी जब छोटे

टाक ने बताया कि हम भी जब छोटे थे। जब भी हमारे क्षेत्र में कोई स्वान के बच्चे होते थे। तब हम उनकी मां के लिए रोटी एवं बच्चों के लिए दूध ले जाते थे। संस्था द्वारा जो सम्मान समारोह किया जा रहा है, वास्तविकता में सभी संगठन एवं समाजसेवी उसके हकदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे शहर में गौशाला और बकरा शाला है वैसे ही श्वान( कुत्ता) शाला भी बने। इसके लिए समाजसेवी संगठनों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए।

दया भाव का प्रकल्प

शिक्षक केरावत ने कहा की युवा पीढ़ी और बच्चों में जो बेजुबानों के लिए दया भाव का प्रकल्प है वास्तव में सराहनीय है और आगे भी इस प्रकार की सेवा में हमें अग्रणी रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं अतिथियों का पेन देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति कार्यकारी अध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, सचिव पूजा व्यास, संयुक्त सचिव काजल टाक,कोषाध्यक्ष यामिनी राजावत,कोर कमेटी सदस्य प्रिया पाटिल उपस्थित रहे। आयोजन में ग्लोरी पिता सलिल चौधरी एवं सृष्टि पिता महेंद्र नागर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम संचालन पतंजलि युवा भारत के विशाल वर्मा ने किया एवं आभार सृष्टि समाज सेवा समिति के टाक ने माना।

सम्मान किया गया

श्वानों के संरक्षण मे विशेष योगदान देने पर रूद्र महाकाल सेवा समिति के गौतम जैन, अवि एवं उनकी टीम,पशु संरक्षण समिति के अंशुल सोलंकी, तनिष्क सोलंकी, देवेश गोहेल एवं उनकी टीम, महालक्ष्मी नगर क्षेत्र के बच्चों की टीम अभिभावक ओमवती कुशवाहा सुशीला वर्मा, जयप्रकाश जायसवाल एलआईसी क्लब मेंबर, भावना व्यास आदि का सम्मान किया गया।

IMAGE CREDIT: patrika