27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video : छह माह से नहीं आए नोडल अधिकारी, मन रहा अन्न उत्सव

रतलाम। मध्यप्रदेश हर जिले में अन्न उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को राशन दुकानों से नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण हो रहा है। रतलाम जिले की 521 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर तीन दिन अन्न उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन पहले दिन ही जिला कलेक्टर और जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशों का जिम्मेदार मखौल उड़ाते नजर आए। राशन दुकानों पर नोडल अधिकारी की अते-पते नहीं है तो कही छह माह से नहीं पहुंचे। फीडबैक फार्म भरवाना केवल खानापूर्ति के निर्देश साबित हो गए।

Google source verification

अधिकारियों के है निर्देश
जबकि जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी के अनुसार तीन दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जाना था। अन्न उत्सव में माह जनवरी के शेष रहे पात्र परिवार तथा फरवरी का नियमित खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण किया जाना है। पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाने थे, लेकिन ऐसा कहीं होता नजर नहीं आया।

नहीं भरते फीडबैक फार्म, सुबह 10.46 बजे…

सेल्समैन आसीफ खान ने का कहना है कि फीडबैक फार्म मेरे यहां नहीं आए इसलिए नहीं भरवा रहा हूं। नोडल अधिकारी सुबह आए थे अभी नास्ता करने गए है। लायसेंस जमा कराने के लिए मैने भी तीन साल से दे रखा है, समय पर कमीशन आता इसलिए किराया और कर्मचारी का प्रतिमाह का वेतन निकलना मुश्किल हो जाता है। मैने भी लायसेंस जमा करना के लिए आवेदन दे रखा है।

नहीं आते नोडल अधिकारी, सुबह 11.18 बजे

सैनिक कॉलोनी राशन दुकान सेल्समैन संजय राव का कहना है कि नोडल अधिकारी छह आठ माह से नहीं आए है। राजेंद्र मिश्रा है, व्यस्त Óयादा रहते हैं। मोबाइल लगाता हूं तो कहते है आता हूं। मैं 10-11 बजे तक इंतजार करता रहा, लेकिन आते ही नहीं है मशीन तो मैं ही चालू कर लेता हूं। फीडबैक फार्म रखे हुए है, नहीं भरवाएं है। फोटोकॉपी तैयार भरवा लूंगा। सुबह 40 उपभोक्ताओं को राशन दे दिया है, 470 के करीब उपभोक्ता है। सरकार कमीशन भी समय पर नहीं देती है इसलिए परेशान होते रहते हैं।

दुकान बंद, अंदर दिया राशन, सुबह 11.26 बजे

आयुषी आदर्श प्राथमिक राशन दुकान बंद थी, लेकिन अंदर से आए एक कर्मचारी का कहना था कि क्षेत्र में रात्रि घटना होने के कारण दुकान बंद कर रखी है, नोडल अधिकारी तरुण है, लेकिन वे नहीं आए है। अंदर से उपभोक्ताओं को राशन दे रहे हैं। हड़ताल थी इस कारण कम ही उपभोक्ता आ रहे हैं। कमीशन समय पर नहीं मिलता है मकान किराया और कर्मचारी को हर महिने रुपए देना पड़ता है।

सर्वर डाउन, खड़े उपभोक्ता,सुबह 11.52 बजे

दिलीप नगर राशन दुकान पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी हुई थी। यहां करीब आधे घंटे पूर्व से सर्वर डाउन होने के कारण राशन लेने पहुंचे महिला-पुरुष परेशान होते रहे हैं। कर्मचारी सोहेल शाह का कहना था कि नोडल अधिकारी नहीं आए है। सुबह अब तक 70 के करीब उपभोक्ता राशन ले गए। फीडबैक फार्म नहीं भरे। इस मध्य एक उपभोक्ता असलम खान ने कहा कि काम धंधा छोड़कर सर्वर डाउन होने के कारण सुबह 1 डेढ़ बजे तक इंतजार करना पड़ता है।