
अब शादी की पत्रिका पर लिखा होगा दोनों डोज लगवाने वाले ही आए
रतलाम। कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों को जागृत करने के लिए प्रशासन ने अब नया हथकंडा अपनाया है। इसके चलते प्रशासन ने अब शादी की पत्रिकाओं पर विशेष टीप अंकित करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए है जिसके तहत प्रिंटिंग प्रेस वालों को सभी वैवाहिक कार्यक्रम की पत्रिका पर लिखना होगा कि शादी-समारोह में ऐसे ही व्यक्ति सम्मिलित हो जिन्होंने कोविड-19 के टीके के दोनों डोज लगवा लिए हो।
पत्रिका पर टीकाकरण से जुड़ी यह टीप अंकित किए जाने के पीछे उद्देश्य लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर एसडीएम अभिषेक गहलोत द्वारा प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि वैवाहिक पत्रिका पर टीकाकरण संबंधित नोट अंकित करने के लिए अपने सदस्यों को सूचित करें। कोविड टीकाकरण में प्रत्येक व्यक्ति के दोनों डोज सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
यह दिए निर्देश
प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष को जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि उनके एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रिंटिंग प्रेस सदस्यगणों को सूचित करें कि वे अपनी प्रिंटिंग प्रेस में छपाई के दौरान वैवाहिक, मांगलिक कार्यक्रमों की पत्रिकाओं पर नोट प्रिंट कराएं कि कार्यक्रम में ऐसे ही व्यक्ति शामिल हो जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हो।
वैश्विक महामारी के रूप में चिन्हित
दरअसल कोविड-19 बीमारी को डब्ल्यूएचओ द्वारा वैश्विक महामारी के रूप में चिन्हित किया गया है तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 50 के अंतर्गत संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य के लिए संक्रमण रोग घोषित किया है। रतलाम जिले में वर्तमान में बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया है लेकिन कई लोग अब भी इसमें लापरवाही बरत रहे है जिसके चलते प्रशासन को इस तरह के निर्देश जारी करना पड़ रहे है।
Published on:
15 Nov 2021 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
