26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam : ओ मेरे बांके बिहारी लाल तू ना करियो इतना श्रृंगार…

रतलाम। राधाकृष्ण की सजी झांकी...पंडित अनिरुद्ध मुरारी ने सुमधुर स्वरों में...मत मारो श्याम पिचकारी मोरी भीगी चुनरी...महाकाल-महाकाल मेरे सरकार..तू तो काली है महाकाली है मां...ओ मेरे बांके बिहारी लाल तू ना करियो इतना श्रृंगार जैसे फाग गीतों पर बरसते फूलों के मध्य नृत्य करती श्रद्धालु महिलाओं ने एक दूसरे को जमकर रंग गुलाल लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news Holi Geet

शुक्रवार शाम कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में फाग उत्सव मनाया गया। अध्यक्ष राजाराम मोतियानी व प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि फागोत्सव में उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट ने अरे जा रे नटखट गीत की प्रस्तुत दी, जिन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। अंत में आरती कर प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर ट्रस्टी पूरणमल अग्रवाल, हरीश कुमार बिंदल, राधावल्लभ पुरोहित, राजेंद्र शर्मा, दीपक पुरोहित, दिनेश वाघेला व नागरिक बृजेश सक्सेना, चिराग देवड़ा, मीना गोयल, हेमलता कसेरा, मनोरमा चौहान, पुष्पा व्यास, माया बक्शी, सुषमा कटारे, अजय चौहान, पुखराज भाटी, मनीष उपाध्याय, सागर राठौर, मोहन कसेरा, किरण शर्मा, सुधांशु लोहारिया सहित नागरिक मौजूद थे।

शुभम परिसर में मना फाग उत्सव


रतलाम। शहर के वार्ड 9 में समाज सेविका कुसुम चाहर के नेतृत्व में शुभम परिसर की महिलाओं ने फाग उत्सव मनाया। सभी ने फूलों तथा रंग, गुलाल से फाग खेला साथ ही नृत्य तथा गरबा भी किया। इस मौके पर मीना जाट, प्रीति, राजश्री तोमर, राधा प्रजापत, आशा रावत, कमलेश चौहान, कविता महावर, अनीता भट्ट, चित्रा राठौर, मीना पूनिया, ओम राठौर, हेमलता शर्मा, कीर्ति चौहान , मनीषा अवस्थी, मोना पवार, साधना प्रजापति, रजनी व्यास, शशि डबली, श्वेता जोशी, तृप्ति शर्मा, वंदना जगताप, हेमलता शर्मा, मंगल अग्रवाल आदि महिलाएं शामिल हुए।

यूनियन की महिला समिति ने मनाया फाग उत्सव


रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन मंडल की महिला समिति ने रंग-गुलाल लगाकर फाग उत्सव मनाया। सचिव रंजीता वैष्णव युवा महिला समिति की सचिव कान्ता तिवारी ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सभी गुलाल लगाया। वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि इस मौके पर अनीता वर्मा, अंतिम वाला गर्ग, सपना शर्मा, योगी आस्था, आशा, माया, नेहा, दीपिका जैन एवं 50 से अधिक महिलाओं ने फाग उत्सव में भाग लिया।