22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में रुलाने वाला प्याज अब किसानों के चेहरे पर ला रहा मुस्कान

अक्सर रुलाने वाला प्याज इन दिनों किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है।

2 min read
Google source verification
Onion price hike madhya pradesh latest news

Onion price hike madhya pradesh latest news

नीमच. अक्सर रुलाने वाला प्याज इन दिनों किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है। कृषि मंडी में प्याज के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश है। दूर-दूर से किसान प्याज लेकर नीमच कृषि मंडी पहुंच रहे है। आवक ज्यादा होने से मंडी कमेटी ने हाल ही व्यापारियों से बात कर प्याज की नीलामी चंगेरा-डूंगलावदा स्थित नई मंडी में शुरु कर दी। जिससे किसानों का फिजूल में बर्बाद होने वाला समय भी बच रहा है। अब किसानों को प्याज को नीलामी कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता, क्योंकि नई व्यवस्था के तहत प्याज नीलामी में किसानों का नंबर जल्दी आ रहा है।

कुछ समय पहले तक प्याज किसानों को प्याज के सही दाम नहीं मिल रहे थे। जिससे किसान नाराज थे। अंचल से प्याज को पानी में बहाने तथा कचरे में फेंकने जैसे वीडियो और फोटो वायरल हो रहे थे, लेकिन वर्तमान में प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि व औषधि मंडी नीमच में किसानों को प्याज के अच्छे दाम मिल रहे है। जिससे किसान खुश है। नीमच कृषि उपज मंडी में किसानों को 10 रूपए से लगाकर 50 रुपए किलो तक का भाव मिल रहा है। अच्छे भाव मिलने से अन्य जिलों व राज्यों के किसान भी प्याज लेकर नीमच मंडी पहुंच रहे है।

इसलिए प्याज के भावों में तेजी

वैसे तो नीमच कृषि मंडी में प्याज के अच्छे दाम मिलने के कई कारण है, लेकिन सबसे बड़ा कारण यह है कि अन्य राज्यों व बड़े-बड़े महानगरों में प्याज की डिमांड ज्यादा है। इस साल अन्य राज्यों व शहरों में प्याज की आवक कम है। इसलिए नीमच के प्याज की डिमांड सभी जगह है। यह एक सबसे बड़ा कारण है कि किसानों को नीमच मंडी में प्याज के अच्छे दाम मिल रहे है।

मुहूर्त के भाव 60 रुपए किलो तक

नई मंडी में प्याज नीलामी की शिफ्टिंग के साथ ही अच्छी आवक देखी गई। इसके साथ ही उच्च क्वालिटी का प्याज मुहूर्त में 6 हजार रुपए क्विंटल तक बिका। यानी अच्छी गुणवत्ता वाला प्याज नीमच मंडी में 60 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। किसानों के अनुसार इस बार प्याज का उत्पादन सामान्य से कम हुआ है, फिर भी आमतौर पर प्याज बेचकर आंसू बहाने वाले किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। प्याज का औसत उत्पादन 30-40 क्विंटल प्रति एकड़ ही रहा, लेकिन प्याज की बेहतर कीमतों ने कम उत्पादन की भरपाई कर दी है। नीमच कृषि मंडी में दूर-दूर से किसान आते है। वर्तमान में उज्जैन, रतलाम सहित राजस्थान के किसान नीमच कृषि उपज मंडी में प्याज लेकर पहुंचते है।

उत्पादन कम हुआ

नीमच में प्याज की आवक अधिक है। साथ ही किसानों को अच्छे दाम भी मिल रहे है। अन्य जगह प्याज का उत्पादन मालवा के मुकाबले कम हुआ है। वहां डिमांड ज्यादा है। यहां से पूर्ति हो रही है। इसलिए दाम अच्छे है।

समीर दास, मंडी निरीक्षक, नीमच।