27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश की इस मंडी में प्याज 64 रुपए किलो बिका

कम ही व्यापारी भाग ले रहे नीलामी में, आवक में आ रही कमी, बाजार में 70-80 रुपए किलो पहुंचे अच्छे प्याज के दाम

2 min read
Google source verification
मध्यप्रदेश की इस मंडी में प्याज 64 रुपए किलो बिका

मध्यप्रदेश की इस मंडी में प्याज 64 रुपए किलो बिका

रतलाम। सरकार का प्याज आयात पर छूट देने के बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही है, मध्यप्रदेश की रतलाम मंडी में प्याज के भाव हर दिन आसमान छू रहे है तो गृहिणीयों के बजट पर भी असर पडऩे लगा है। लोग अब प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए सोचने पर मजबूर हो रहे हैं। मंडी में प्याज के भाव गुरुवार को 64 रुपए प्रति किलो चले गए। खेरची बाजार में अच्छा प्याज 70-80 रुपए किलो पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह से मंडी में लगातार भाव में तेजी का असर खेरची बाजार पर भी दिखाई देने लगा है।

गुरुवार को 700 रुपए के तेजी रही
व्यापारियों की माने तो सोमवार से बाजार सुधरने के आसार है, क्योंकि सरकार ने आयात पर छुट दे दी है, लेकिन माल आने में समय लगेगा। नये प्याज की भी आवक कम होने से हर दिन भाव में तेजी का रूख बना हुआ है। 20 नवंबर को प्याज जहां 2000-5095 रुपए क्विंटल थे, वहीं गुरुवार को 2280 से 5780 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। पुराने प्याज 21 नवंबर को 5700 और गुरुवार को 6400 रुपए प्रति किलो रहे, 700 रुपए के तेजी रही।

आयात पर छूट दे दी है
सब्जी मंडी लहसुन-मिर्च व्यापारी संघ अध्यक्ष मोतीलाल बाफना ने बताया कि प्याज के बाजार गुरुवार को ठीक रहे, लेकिन लहसुन के भाव में 1-2 रुपए गिरावट देखी गई। सभी दूर बाजार स्थिर बने हुए है और उठाव नहीं है। प्याज के भाव में भी तेजी बनी हुई है, दो-चार दिन में भाव कटने का आसार है, सोमवार-मंगलवार भाव घट सकते हैं, क्योंकि सरकार ने आयात पर छूट दे दी है और माल आने में आठ-दस दिन तो लगेंगे। 1 लाख 21 हजार टन प्याज आयात लम्बी की मंजूरी दे दी है, माल आते ही भाव में गिरावट की संभावना है, लेकिन अभी तेजी क्योंकि माल ना के बराबर आ रहा है।

लहसुन के भाव में गिरावट
बुधवार को लहसुन के भाव में 16000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गया, जबकि निचे में 4110 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा। गुरुवार को मंडी में लहसुन की आवक 925 कट्टे रही और भाव निचे में 4050 से 15500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए। उंचे में 500 रुपए की गिरावट देखी गई।