12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam सवारियों से भरी ओवरलोड पिकअप पलटी, 16 घायल

रावटी-देवला मार्ग पर हुई दुर्घटना, शटरिंग का सामान भरने के बाद बैठा रखी थी सवारियां

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Feb 15, 2024

#Ratlam सवारियों से भरी ओवरलोड पिकअप पलटी, 16 घायल

#Ratlam सवारियों से भरी ओवरलोड पिकअप पलटी, 16 घायल

रतलाम. देवला से रावटी मार्ग पर तेज गति से आ रही पिकअप चलाक की लापरवाही से पलटी खा गई। हादसे में पिकअप में सवार 16 लोग घायल हो गए। घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं और लड़कियां हैं। दो घायलों की स्थिति गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया।

शटरिंग का सामान और सवाारियां
पलटी खाई पिकअप में चालक ने पहले शटरिंग का सामान और सीमेंट की बोरियां भर रखी थी। इसके बाद उसने रावटी आने वाली सवारियां बैठा ली। घायलों के मुताबिक चालक नशे में था और शुरू से ही तेजी से वाहन चला रहा था। देवला-रावटी के बीच अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये हुए घायल
दुर्घटना के घायलों में रावटी घयलों में सविता बालू डामोर 11 साल बोरवा, धापू पिता केहरिंग 12 साल, जामपाड़ा, राधी केहरिंग 14 साल जामपाड़ा, लीला बहादुर मईड़ा 29 साल, आशीष बहादुर 6 साल, जमुना दिनेश 30 साल, राजेश बालू चरपोटा 7 साल, रामी कोदर चरपोटा 60 साल, रूपली वरसिंग भाभर 55 साल, श्यामू दूल्हे सिंह मईडा 27 साल, बसंती राम सिंह सिंगार 50 साल सभी मेघालाखारी हैं। घायलों का रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य पर उपचार किया जा रहा है।


ग्रामीण अंचल में नहीं लग रहा अंकुश

ग्रामीण क्षेत्र खासकर आदिवासी अंचल में ओवरलोड वाहनों पर कोई रोक-टोक नहीं होने से धड़ल्ले से इनसे बड़ी संख्या में सवारिया भरकर परिवहन किया जा रहा है। लोग भी क्षमता से ज्यादा बैठकर यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। इस वजह से कोई हादसा होता है तो घायलों की संख्या काफी अधिक हो जाती है।