नीमच. अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम पर पथराव करने का मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव भदाना के समीप बिलवास में कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम पर अवैध शराब बनाने वालों ने पत्थरों से हमला कर दिया। मामले में सरकारी अमले चुप्पी साध ली है और पुलिस तथा आबकारी विभाग एक-दूसरे पर दोष मढ़ने में लगे हैं। घटना में दो सरकारी अधिकारी सहित तीन अन्य घायल हुए हैं। सरकारी तंत्र पर हमले के बाद रामपुरा पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना हुई है और जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। जबकि आबकारी विभाग के अधिकारी केवल मान रहे हैं कि घटना हुई है और ज्यादा जानकारी पुलिस देगी। पत्रिका ने हाल ही में अंचल में स्टिंग किया था। अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टियां सुलगती दिखी। इसके बाद आबकारी विभाग कार्रवाई करने गया था। गुरुवार देर शाम को रामपुरा क्षेत्र में भी टीम पहुंची थी, लेकिन कार्रवाई से पहले टीम पर पथराव हो गया। मामले में रामपुरा पुलिस थाना प्रभारी मनोज जादोन ने कहा मामले में प्रकरण दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हो गए है। आरोपी कौन है, इनके नाम नहीं बताए जा सकते है।
अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई करने गई टीम पर पथराव करने का मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम रामपुरा थाने क्षेत्र के गांव भदाना के समीप बिलवास में अवैध शराब पर कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम सहित अन्य लोगों पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें कुछ लोगों को चोटे आई है। हालांकि मामले में रामपुरा पुलिस फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है, लेकिन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना हुई है, जिसकी जांच चल रही है। जांच पूरे होने के बाद ही स्पष्ट बता पाएंगे। इसी तरह आबकारी अधिकारी आरएन व्यास ने बताया कि घटना हुई है, ऐसी जानकारी मिली है, अभी चुनाव में पर्यवेक्षक के साथ व्यस्त हूं। अधिकारी व्यास ने बताया कि ज्यादा जानकारी पुलिस ही बता पाएंगे। बताया जा रहा है कि माफियाओं के हमले में 2 आबकारी तथा 3 अन्य लोग घायल हुए है। वहीं इस मामले में रामपुरा पुलिस देर तक जांच करने में जुटी थी। पत्रिका ने हाल ही में स्टिंग किया। स्टिंग में अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टियां सुलगती दिखी। इसके बाद आबकारी विभाग निरंतर क्षेत्र में कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को भी रामपुरा क्षेत्र में भी टीम पहुंची थी, लेकिन कार्रवाई से पहले टीम पर पथराव हो गया।
#Neemuch में जंगल व खेतों पर सुलग रही अवैध शराब की भट्टियां, अमला सुस्त, VIDEO