रतलाम. रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के लिए रविवार सुबह चली ट्रेन नंबर 09499 का इंजन ने नीमच स्टेशन पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इंजन में खराबी रतलाम से चलने के बाद नामली स्टेशन से ही आने लगी थी। सुबह जब ट्रेन 9.45 बजे रतलाम से चली तो नामली पहुंचने में ही 10.16 बज गए।
रेलवे के आला अधिकारी पहले ही मेमू रैक से ट्रेन चलाने के आदेश जारी कर चुके है, लेकिन डिब्बों की मांग व इसकी पुर्ति नहीं होने से कंडम हो चुके इंजन के साथ डेमू टे्रन को रतलाम में चलाया जा रहा है। 23 अप्रेल को ही डेमू ट्रेन के जनरेटर यान में आग लगने की घटना हो चुकी है। एक बार ट्रेन लेट हुई तो लगातार देरी से आगे के स्टेशन पर पहुंचती रही।
ये हुआ नीमच में
नीमच में ट्रेन के पहुंचने का समय दोपहर 12.28 बजे था, लेकिन हरकियाखाल स्टेशन से समय पर चलने के बाद नीमच में ट्रेन का इंजन खराब हो गया। यहां ट्रेन दोपहर 1.12 बजे पहुंची व दोपहर 2.12 बजे चली। ट्रेन के खराब हुए इंजन को चलाने के लिए इंजन चालक ने लगातार प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच ट्रेन में लगे हुए पंखों ने भी काम करना बंद कर दिया। इसके बाद यात्रियों को बगैर शेड वाले प्लेटफॉर्म पर उतरकर गर्मी में तपने के लिए मजबूर होना पड़ा। इंजन चालक ने रेलवे नियंत्रण कक्ष को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद अन्य डीजल इंजन को भेजकर ट्रेन में जोड़ा गया व ट्रेन को चलाया गया।