रतलाम। मध्यप्रदेश में पटवारियों का आंदोलन शनिवार को 28वें दिन जारी रहा। 5 सूत्रीय आंदोलन के अंतर्गत शासन की तरफ से मांग पर अब तक निर्णय नहीं होने से कुंभकर्णी नींद से जगाने ढ़ोल, सीटी, पुंगी, थाली व ताली बजाई गई। इसके अलावा जलेबी, लड्डू, समोसे, टमाटर व भुट्टे आदि इस दौरान सजाकर रखे गए। एक पटवारी ने कुंभकर्ण का स्वांग किया। इस दौरान पटवारियों के परिजन के अलावा हाल ही में चयनीत हुए 12 नए पटवारी भी आंदोलन में शामिल हुए।