
ratlam
रतलाम।महू रोड स्थित एक
पेट्रोल पंप पर गुरूवार को खाद्य व नापतौल विभाग के अमले ने कार्रवाई की। पंप की एक
मशीन से डीजल कम निकलने के मामले में अमले ने करीब 25 हजार लीटर डीजल जप्त किया है,
जिसकी कीमत करीब 14 लाख रूपए है।
टीम यहां अचानक जांच के लिए पहुंची
थी। इस दौरान पंप पर लगी सभी मशीनों को जांचने पर सिर्फ एक में खामी पाई गई, जिसके
चलते उक्त कार्रवाई की गई।
खाद्य व नापतौल विभाग की ये कार्रवाई महू रोड
स्थित मुस्तफा पाकावाला के पंप पर हुई। टीम दोपहर के समय रूटीन जांच के लिए पहुंची
थी। इस दौरान पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता को भी जांचा गया, जो सही पाया गया, लेकिन
मशीनों की जांच के दौरान एक मशीन से पांच लीटर डीजल भराने पर 30 मिली लीटर डीजल कम
आ रहा था।
ये देख अधिकारियों ने मशीन की जांच की, तो उसमें सील लगी नजर
आई। यह देख गड़बड़ी कैसे हुई यह फिलहाल अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं। विभाग
द्वारा की गई कार्रवाई के बाद जप्त किया गया डीजल वर्तमान में मशीन से जुड़े टैंक
में ही है।
विभाग अब आगे कार्रवाई के लिए कलेक्टर कोर्ट में प्रकरण को
पेश करेंगे। मामला जब तक न्यायालय में रहेगा, तब तक जप्त डीजल पंप के ही सुपुर्द
है। खाद्य विभाग की और से कार्रवाई के लिए गए दल में सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोद
गुप्ता, खाद्य निरीक्षक योगेश राणावत, नापतौल विभाग से कैलाश मुकाती मौजूद
रहे।
इस धारा में हुई कार्रवाई
खाद्य विभाग ने पंप पर कुछ अन्य
खामिया उजागर होने पर मध्य प्रदेश स्प्रिट व हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन व
नियंत्रण) आदेश 1980 के प्रावधान के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं नापतौल विभाग
द्वारा बांट-माप मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाना बताया जा रहा
है।
जांच के लिए गए थे
टीम को एक मशीन से डीजल कम पाए जाने पर
पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जहां से करीब 14 लाख रूपए कीमत का 25 हजार
लीटर डीजल जप्त किया गया है। आरसी जांगडे, जिला आपूर्ति अधिकारी, रतलाम
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
