16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकनिक स्पॉट पर चला पुलिस का डंडा

ईसरथूनी झरने पर बीते रविवार को हुए हादसे के बाद इस रविवार पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सख्ती नजर आई। इस दिन शहर के पास जामण नदी और ईसरथूनी में शहरवासियों का मेला लगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Aug 10, 2015

Ratlam photo

Ratlam photo

रतलाम। ईसरथूनी झरने पर बीते रविवार
को हुए हादसे के बाद इस रविवार पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सख्ती नजर आई। इस दिन शहर
के पास जामण नदी और ईसरथूनी में शहरवासियों का मेला लगा। हर कोई नदी में गहरे पानी
और झरने तक पहुंचना चाह रहा था, लेकिन इस बार पुलिस ने डंडे के आगे किसी की नहीं
चलने दी।

प्राकृतिक हरियाली से पटे इन स्थानों पर परिवार सहित आए अधिकांश
लोग कम पानी वाले स्थान पर रहकर नहाते नजर आए, तो कुछ लोग यहां पिकनिक मनाने खाना
लेकर पहुंचे। जामण पर इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से यहां पर
सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने यहां पीसीआर वेन लगा रखी थी तो ईसरथूनी
में एक एएसआई सहित दो और पुलिसकर्मी तैनात रहे।

नहीं थे गोताखोर
ईसरथूनी
में सात दिन पूर्व युवक के डूबने के बाद भी यहां और जामण पर लोगों को बचाने के लिए
गोताखोर की कोई व्यवस्था नहीं थी। यहां झरना देखने के लिए लोग नीचे जाने का प्रयास
करते नजर आए तो कुछ लोग उपर किनारे पर घूमने के लिए पहुंचने लगे, जिन्हें देख पुलिस
उन्हें भगाती नजर आई। बीते दिनों यहां हुए हादसे के बाद भी दोनों जगहों पर आने वाले
लोगों का उत्साह कम नहीं पड़ा।